मौसम विभाग ने 21 से 23 जनवरी तक MP में जारी किया ऑरेंज अलर्ट !
मध्यप्रदेश में रविवार सुबह तक के लिए मौसम विभाग ने 16 जिलों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना जताई है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। एमपी में 21 जनवरी से 23 जनवरी तक मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग द्वारा दी हुई जानकारी के अनुसार एमपी के कई जिलों में बारिश, ओलावृष्टि, तेज हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने की संभावनाएं हैं। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र नायक ने कहा कि 21 से 23 जनवरी तक मौसम फिर बदल सकता है। टीकमगढ़, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, राजगढ़, आगर, विदिशा, दमोह, निवाड़ी, छतरपुर और सागर में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली के साथ आंधी और ओलावृष्टि की बहुत संभावना है।