MP CORONA UPDATE : कोरोना के मामले 10 हजार के करीब, चिंता बढ़ी
मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। आज फिर प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में यहां कोविड-19 के 9,603 केस दर्ज किए गए हैं। इस दौरान चार लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। इसके अलावा 4,255 लोगों इस महामारी से ठीक भी हुए हैं। वहीं मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 55, 085 हो गई है।
इंदौर भोपाल अभी भी इसकी चपेट में
मध्य प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले इंदौर में सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 2,838 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राजधानी भोपाल में 1991 केस आए हैं। वहीं एमपी में अब तक कुल 10,557 लोग कोरोना से जान गवां चुके हैं।