मध्यप्रदेश श्रीलंका जैसी स्थिति में आ रहा है, पंजाब की तर्ज पर MP शराबी प्रदेश ना बन जाए -जीतू पटवारी
मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, विधायक जीतू पटवारी ने कांग्रेस मुख्यालय के राजीव गांधी सभाकक्ष में प्रेस कांफ्रेंस की। जीतू पटवारी ने कहा कि 5 साल में 75 हजार करोड़ रुपए का ब्याज दिया है, 1 करोड़ 30 लाख नए युवा बेरोजगार हैं। मध्यप्रदेश श्रीलंका जैसी स्थिति में आ रहा है।
जीतू पटवारी ने तंज करते हुए कहा कि कर्ज चुकाने के लिए कर्ज लिया जा रहा है, 1 करोड़ 21 लाख का हेलीकॉप्टर खरीदा जा रहा है। 15 साल में शिक्षकों की भर्ती नहीं कर पा रहे हैं, कमीशन के लिए कर्ज लिया जा रहा है। पटवारी ने कहा कि सरकार विज्ञापन और इवेंट पर पैसा खर्च कर रही है, स्वास्थ्य सेवाओं में केन्द्र सरकार ने 17वा नंबर दिया है। जीतू पटवारी ने फिर।कहा कि आदिवासी बहुल इलाकों में कई स्कूल एकल और बिना शिक्षकों के हैं, 91केस 2020 मे eow मे दर्ज हुए हैं, 3400 दुकानों को इस साल शराब नीति में 9 हजार कर दी है,
उमा भारती को कोट करते हुए पटवारी बोलेउमा भारती का शराब बंदी अभियान महज औपचारिक बनकर रह गया है। पंजाब की तर्ज पर मप्र शराबी प्रदेश न बन जाए और उमा भारती को उनका हक न मिला हो, आप 15 दिन में 1 दिन सामने आती हैं यानी आप अपना हिस्सा मांग रही है।