नगरीय निकाय चुनाव पर बोले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
वीडी शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में पंचायती राज व्यवस्था में हर प्रकार से लोगों को जो अवसर मिले है। महिलाओं को जो अवसर मिले है।माननीय प्रधानमंत्री और नेतृत्व लगातार इस बात को कहता है अच्छा नेतृत्व हर वर्ग से कैसे उभरकर के आएगा, तो मुझे तो इस बात का गर्व है कि ग्रामीण निकाय के चुनाव से लेकर नगर पालिका,नगर पंचायत के पार्षदों तक, महापौर तक नगर पालिक अध्यक्ष, और नगर पंचायत अध्यक्ष तक एक ऐसा नेतृत्व उभर करके आ रहा है।
शर्मा ने आगे कहा कि नए-नए नौजवान मैं देखता हूँ कि हमारी बेटियाँ जो काम उम्र की है वह भी इस पंचायत के चुनाव में आगे बढ़कर के हिस्सा ले रही है….एक अच्छा संकेत है लोकतंत्र के लिए हम उसको ताक़त देने का कार्य करेंगे और ऐसे लोगों को जो आपने अधिकारों की बात कही है अधिकार के प्रति माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व हर प्रकार के अवसर और माननीय प्रधानमंत्री जी तो उन लोगों से सीधे बातचीत करते है और इस प्रकार के लोगों को नेतृत्व का अवसर मिले यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है अगर हम सबका साथ- सबका विकास और सबके विश्वास के मंत्र पर कार्य करते हैं उनके अधिकारों से लेकर के उनको आगे बढ़ाना इस नेतृत्व को आगे लाना यह भारतीय जनता पार्टी की प्रतिबद्धता है…. हम इस काम में गहराई के साथ और गंभीरता के साथ लगे हैं।
नगरीय निकाय चुनाव पर बोले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
- आपको ध्यान में होगा कि पहले जब चुनाव की तैयारी चली थी… मैं अधिकांश नगर निगमों के दौरों में गया था और प्रबद्ध लोगों से हम लोग मिले थे ,तो उस समय का फ़ीडबेक और वर्तमान के फ़ीडबैक के साथ मिलकर हर नगर निकाय मेमोरंडम भी हम जल्दी तैयार करेंगे
- यह चुनाव विकास के मुद्दे पर चुनाव है….यह चुनाव उस मॉडल पर जाएगा कि भारत के अंदर इंदोर जैसे महानगरपालिका में स्वच्छता के अभियान में पूरे भारत के अंदर एक नम्बर देश के अंदर इंदोर आता है। तो बाक़ी हमारे 16 नगर निगम भी किसी न किसी श्रेणी में किसी न किसी नम्बर पर आते हैं
- हमें गर्व है इस बात का तो उस विकास के मुद्दे पर और इस प्रकार के अभियानों को लेकर हर नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता चुनकर के आएँगे, तो हर नगर निगम को एक आदर्श तौर पर बनाने का प्रयास हम सब लोगों का मिलकर होगा
- नगर पालिक हो, नगर निगम हो, नगर पंचायत हो और ग्रामीण निकाय के चुनाव की तैयारी में भारतीय जनता पार्टी बहुत ताक़त के साथ सभी कार्यकर्ता जूटे हैं