भोपाल क्राइम ब्रांच ने अवैध गांजा की तस्करी करने वाले तस्कर को किया गिरफ्तार, 10 किलो गांजा हुआ बरामद
भोपाल क्राइम ब्रांच ने गांजा की तस्करी करने वाले तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।उसके पास से 10 किलो मादक पदार्थ मिला है जिसकी कीमत 1 लाख रुपय बताई जा रही है।तस्कर, गांजा रायसेन से भोपाल आकर खपता था।
क्राइम ब्रांच ने बतया की भानपुर ब्रिज के पास एक लङका गांजा बेचने की फिराक में खड़ा था।सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुँची। लङका अपने हाथ में प्लास्टिक का थैला लिये संदिग्ध हालात में दिखा जिसे घेराबंदी कर पकङा जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम मूरत आदिवासी, निवासी ग्राम रोजङा तह. गौहरगंज जिला रायसेन का बताया जिसके कब्जे से 10 किलो 300 ग्राम गांज मिला। गांजे की कीमत 1 लाख रुपये बताई जा रही है।
एडिशनल डीसीपी शेलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी मूरत आदिवासी गौहरगंज रायसेन का रहने वाला है
वह गांजा बेचने के लिये भोपाल आता था। ग्राहकों की तलाश में रहकर गांजा बेचने ने के लिए घूमता फिरता था।