बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तीन दिवसीय दौर पर आएंगे MP, CM शिवराज और वीडी शर्मा ने लिया स्वागत की तैयारियों का जायजा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 1 जून से तीन दिन तक मध्यप्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। जेपी नड्डा के स्वागत की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा , प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और बीजेपी भोपाल के जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी समेत कई बीजेपी के नेता पुहंचे। वहीं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल पधार रहे हैं। और स्टेट हैंगर पर हम सभी कार्यकर्ता उनकी अगवानी करेंगे। इसके पश्चात वे बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन और कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे और हम सबका मार्गदर्शन करेंगे।
जेपी नड्डा का दौरा के क्या है सियासी मायने
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मध्यप्रदेश दौरा सियासी मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उनका दौरा उस समय हो रहा है, जब प्रदेश में चुनावों का सिलसिला शुरू होने वाला है। पंचायत, नगरीय निकाय और विधानसभा चुनाव होना हैं। बीजेपी इलेक्शन मोड पर आ चुकी है, इसलिए पार्टी की तैयारियों से लेकर सरकार की योजनाओं को लेकर हर वोटर्स तक पहुंचाने के लिए राज्य के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। उनका यह दौरा मिशन-2023 के साथ आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
वहीं जेपी नड्डा का दौरा मिशन-2023 के अलावा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रोडमैप के सहारे पार्टी को जमीनी स्तर पर लगातार सक्रिय रखना प्राथमिकता है। इसके लिए बूथ की मजबूती पर फोकस किया जा रहा है। ऐसे में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह दौरा प्रदेश संगठन के कामकाज को तेज गति देगा। इसके लिए वे प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों के सभी सीधी चर्चा करेंगे।