मंकी पॉक्स को लेकर MP में अलर्ट
मध्यप्रदेश में बढ़ते मंकी पॉक्स को लेकर एमपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है वहीं स्वास्थ्य विभाग ने इसके संबंध में एडवाजरी भी जारी की है। संदिग्ध मरीज के,सैंपलिंग,टेस्टिंग और इलाज़ के बारे में एडवाजरी जारी की गई है।
दरअसल, बुखार के साथ शरीर में पानीदार दाने होना। ऐसे व्यक्ति में लक्षण जिसने करीब 21 दिन में ऐसे देश की यात्रा की हो जहां मंकी पॉक्स के मामले के मामले मिल रहे हों। संदिग्ध मरीज के सम्पर्क में आना समेत 7 बिन्दुओ को लेकर एडवाजरी जारी की गई है। बता दें, कोरोना की तरह ही मंकी पॉक्स वायरल डिसीज है। इसके मरीज को आइसोलेट करके इलाज़ किया जाता है।