कब तक हिन्दुओ को अपमानित करेंगे कमलनाथ, माफी मांगे- रामेश्वर शर्मा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेबकुफ़ हिन्दू वाले बयान पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि श्रीराम को काल्पनिक बताने वाली कांग्रेस जिसने हिन्दुओ को बदनाम करने का काम किया है । उसी कांग्रेस के जिम्मेदार नेता मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ जी हिन्दुओ को बेबकुफ़ बता रहे है । शर्मा ने कहा कि क्या कथा भागवत का पाठ करने वाले, गंगा स्नान करने वाले , श्रीराम की जय जय कार करने वाले हिन्दू क्या बेबकुफ़ हिन्दू है ? विधायक शर्मा ने कहा कि मुस्लिम चाटुकारिता में कांग्रेस अंधी हो चुकी है इसलिए वह हमेशा से हिन्दुओ को अपमानित करती आयी है । शर्मा ने कहा कि कमलनाथ जी को अपने दिए हुए बयान पर साधु संतों से करोड़ो हिन्दुओ से माफी मांगनी चाहिए ।
क्या था कमलनाथ का बयान
बता दें, कांग्रेस द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय अधिवक्ता सम्मेलन में मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने बड़ा बयान देते हुए कहा कहा “मैं हिंदू हूँ मगर बेवक़ूफ़ नहीं हूँ मैंने मंदिर बनवाए मगर प्रचार नहीं किया। भाजपा सिर्फ़ धर्म का प्रचार कर वोट कमाती है। हम धर्म को राजनीति का आधार नहीं मानते।