Russia-Ukraine war : यूक्रेन को मिला अमेरिका और नाटो का साथ, ऑपरेशन गंगा का आखिरी चरण शुरू
रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 12वां दिन है। दोनों देशों के बीच शांति का कोई आसार नहीं दिख रहा है। वहीं रूस ने यूक्रेन के 4 शहरों में सीजफायर का एलान कर दिया है। यूक्रेन से अब करीब 15 लाख नागरिक अपने मुल्क को त्याग चुके हैं। बता दें कि रूस यूक्रेन पर करीब 600 मिसाइलों से हमला कर दिया है. वहीं अमेरिका और नाटो के अन्य सदस्य देशों ने यूक्रेन को 17 हजार से ज्यादा एंटी टैंक वेपन दे चुके हैं।
ऑपरेशन गंगा का आखिरी चरण शुरू
भारत एंबेसी ने हंगरी से बड़ा एलान करते हुए कहा कि आज से ऑपरेशन गंगा का आखिरी चरण शुरू हो चुका है। जिसके तहत यूक्रेन के सुमी शहर से 700 से अधिक भारतीय छात्रों का रेस्कयू रविवार को पूरे दिन जारी रहा, लेकिन हालात इतने नाजूक थे कि उन्हें सफलता नहीं मिली। बता दें कि भारत ने उनके लिए 4 बसों को भेजा गया। गोलाबारी और हवाई हमले जारी रहने के कारण बसें बच्चों तक नहीं पहुंच सकी। वहीं रूसी आर्मी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि भारतीय छात्रों के लिए दो रास्ते खोले गए हैं।