BIG BREAKING स्वर कोकिला लता मंगेशकर भी कोरोना कि चपेट में
मुंबई में कोरोना से हालात भयावह हो रहे हैं। स्वर कोकिला लता मंगेशकर भी इसकी चपेट में आ गई हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं, लेकिन उन्हें एहतियात के तौर पर ब्रीच कैंडी अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया है। 92 साल की लता दीदी को नवंबर 2019 में निमोनिया हो गया था। उस समय उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हुई थी और वे 28 दिन तक अस्पताल भर्ती रही थीं।
फैंस कर रहे जल्द ठीक होने की दुआ
लता मंगेशकर के लिए सोशल मीडिया में दुआओं और प्रार्थनाओं का सिलसिला जारी है। अपने सात दशक लंबे करियर में लता मंगेशकर ने विभिन्न भाषाओं में 30 हजार से अधिक गीत गाए हैं। बता दें कि साल 2001 में उन्हें भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया गया था। उन्हें साल 1989 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।