अटूट रिश्ते में बंध गए अनंत राधिका, शादी में शामिल हुए कई बड़े नेता

अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई, 2024 को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शुक्रवार को संपन्न हुई। 3 दिनों तक चलने वाली इस शादी में शनिवार को शुभ आशीर्वाद समारोह रखा गया है। जिसमें खास मेहमानों को डिनर पर आमंत्रित किया गया हैं जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते है। और 14 जुलाई को रिसेप्शन के साथ समाप्त होगा।
बारातियों ने जमकर किया डांस
बारात में सभी बारातियों ने जमकर डांस किया। वहीं नीता अंबानी ने भी खूब डांस किया। रात आठ बजे वरमाला हुई और 9.30 बजे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने सात फेरे लेकर विवाह के बंधन में बंध गए। 13 जुलाई को शुभ आर्शीवाद समारोह के बाद और 14 जुलाई को रिसेप्शन के साथ समाप्त होगा।
शादी में पहुंचे कई बड़े नेता
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजीत पवार, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धम ठाकरे भी अनंत राधिका की शादी में पहुंचे। साथ ही Up के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने परिवार के साथ और बिहार पूर्व CM लालू प्रसाद यादव, बंगाल सीएम ममता बनर्जी, अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी अपने पति के साथ पहुंची वहीं भाजपा सांसद रविकिशन भी अपनी पत्नी के साथ नजर आए और भी कई राजनेता, बॉलीवुड, हॉलीवुड, टॉलीवुड अभिनेता शामिल हुए थे।