Big boss ott 3 फेमस यूट्यूबर अदनान शेख ने ली पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री

बिग बॉस OTT3 में youtuber अदनान शेक घर में प्रवेश कर चुके हैं। आपको बता दें, बिग बॉस OTT 3 को इस बार अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। अब बिग बॉस तीसरे हफ्ते में आ चुका है और इस सीजन में यह पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री है।

अदनान शेख ने आते ही लवकेश विशाल की दोस्ती पर उठाए सवाल

अदनान शेख ने बिग बॉस के मंच पर बताया लवकेश कटारिया से उनकी दुश्मनी को चलते काफी समय हो गया है, उन्होंने काफी कंटेस्टेंट्स के पर्देफाश किए और विशाल लवकेश कटारिया की दोस्ती पर भी सवाल उठाए। आगे अदनान बताते हैं कि ‘विशाल पांडे की दोस्ती पर उन्हें कोई शक नहीं है, मगर कटारिया बहुत चालाक है। आगे कहते हैं, जब अरमान मालिक और विशाल का झगड़ा हुआ था तब लवकेश कटारिया ने अपने दोस्त विशाल का साथ नहीं दिया था। अदनान नेजी, सना और विशाल को अच्छे से जानते है। वह घर के अंदर जाकर विशाल को कटारिया की असलियत दिखाएंगे।

आखिर क्या है अदनान शेख लवकेश कटारिया की दुश्मनी की कहानी

अदनान शेख ने नेशनल टेलीविज़न पर लवकेश को एल्विश यादव का मैनेजर कह दिया और बताया कि लवकेश की टीम मिलकर ‘टीम 07’ को you tube पर roast किया करते थे।

वड़ा पाव गर्ल का नहीं चला बिग बॉस में जादू

आपको बता दें इस सीजन की सबसे दमदार कंटेस्टेंट चंद्रिका गेरा दीक्षित को कम votes मिलने की वजह से बिग बॉस से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है । अब आगे यह देखना बाकी है अदनान बिग बॉस के घर पर क्या धमाका मचाते हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us