आज से होगा सुभाष नगर ROB का ट्रायल, 23 जनवरी को CM शिवराज करेंगे लोकार्पण
राजधानी भोपाल के सुभाष नगर रेलवे ओवर ब्रिज का ट्रायल आज से प्रारंभ होने जा रहा है। ओवरब्रिज पर ट्रैफिक का ट्रायल रन सुबह 11 बजे शुरू हुआ। इस ओवर ब्रिज के शुरू होने से शहर के लगभग पांच लाख से अधिक आबादी को फायदा होगा। यह ट्रायल रन 12 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान देखा जाएगा कि वाहनों के आवागमन में कहां और किस तरह की परेशानी आ रही है। वहीं ओवर ब्रिज से ट्रैफिक गुजरने पर कहीं कोई खामी तो नहीं रह गई है। अगर कोई खामी मिलती है, तो तुरंत उसे दुरुस्त किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 जनवरी को आरओबी का लोकार्पण करेंगे।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग कि मोजूदगी में होगा ट्रायल
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया, कि वे खुद ट्रायल रन के दौरान मोजूद रहकर सभी से ROB कि खामियों का जाहिजा लेंगे और उसके निराकरण कि दिशा में कार्य करेंगे