भोपाल एम्स में होगी जीनोम सीक्वन्सिंग, 1 करोड़ का बजट स्वीकृत
कोरोना के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए, अब मध्यप्रदेश के एम्स अस्पताल में होगी जीनोम सीक्वन्सिंग
जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए, केंद्र की तरफ से जल्द ही मध्यप्रदेश को 5 मशीने मिलने वाली है जिसके लिए प्रदेश सरकार ने भोपाल के एम्स अस्पताल को बजट आवंटित किया है मशीनों के आ जाने पर एम्स में भी जीनोम सीक्वेंसिंग हो सकेगी, इसकी शुरुआत होने पर दिल्ली और पुणे से रिपोर्ट आने में लेट होने वाली समस्या खत्म होंगी।
कोरोना प्रोटोकॉल का रखें ध्यान
चाहे जनजागरण का मामला हो या लोगों को इस बारे में एजुकेट करने का मामला हो हम सभी कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखें, सभी जिलों में निर्देश दिए गए है रोको टोको अभियान भी बहुत तेजी से चल रहा है सही मायने में हम सभी को यह सुनिश्चित करना है की कोरोना की लड़ाई अगर हमे जीतना है तो, कोरोना प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखना होगा।
मास्क पहनना है, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना है, बिना वजह भीड़ इक्कठी नही करना है, हर जिला प्रशासन को यह भी निर्देश दिया गया है कि वो, अपने स्तर पर यह सुनिश्चित करे कि लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से ध्यान रखें
कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन है बडा हथियार
कोरोना की इस जंग से लड़ने के लिए वैक्सीन एक बड़ा हथियार है प्रदेश में वैक्सीनेशन भी बहुत तेजी से हो रहा है, मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना के प्रथम डोज़ लगभग 95.3% और दूसरा डोज़ लगभग 91.7% लगाए जा चुके हैं।
अभी प्रतिबंध लगाने का कोई विचार नहीं
अभी किसी भी तरह के कोई प्रतिबंध लगाने के विचार नहीं है हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं की कोरोना के केसेस न बढ़ें उसके लिए हम कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखें अभी मध्यप्रदेश में नाइट कर्फ्यू चल रहा है सिनेमा घर, स्कूल, जिम, कोचिंग क्लासेस हो वहां जिनको दोनो डोज लगा है सिर्फ उन्ही को जाने की अनुमति है- चिकित्सा शिक्षा मंत्री, विश्वास सारंग