ओवैसी को मिली Z सुरक्षा, गोली चलाने वाले आरोपी का बयान आया सामने
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर गोली चलाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से पिस्टल भी बरामद की है। बता दें कि ओवैसी चुनाव- प्रचार के बाद मेरठ के किठौद इलाके से दिल्ली जा रहे थे, इसी दौरान उनके काफिले पर गोलीबारी की गई थी।
ओवैसी को मिली Z सुरक्षा
पुलिस ने बताया कि असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमले के मामले में सचिन और शुभम नाम के दो शख्स की गिरफ्तारी हुई है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि, उन्होंने ओवैसी के हिंदू विरोधी बयानों से आहत होकर उनके वाहन पर गोलियां चलाई थी।ओवैसी पर हुए हमले के बाद सरकार ने उनकी सुरक्षा बड़ा दी है। असदुद्दीन ओवैसी को सरकार ने अब जेड कैटगिरी की सुरक्षा प्रदान की है, इसमें 22 जवान उनके साथ रहेंगे।