MP : सड़को की हालत देखें, उनके सुधार को प्राथमिकता दें- CM शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में नगरीय क्षेत्र की सड़कों के संधारण की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र की सड़कें विकास का प्रतिबिम्ब होती हैं। सुधार योग्य सड़कों का चिंहांकन कर प्राथमिकता तय करें, अगले एक माह में निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर सुधार/संधारण कार्य चार माह में पूर्ण कराएं। नगरीय क्षेत्रों में नगरीय निकायों के अलावा अन्य विभागों से संबंधित सड़कों का संधारण संबन्धित विभाग से कराएं।
कलेक्टर्स वित्तीय संसाधनों (विभागीय बजट, नगरीय निकाय की निधि विधायक/सांसद निधि,डिस्ट्रिक्ट माईनिंग फण्ड, सी.एस.आर. इत्यादि) का संयोजन करें। जहां पानी का जमाव रहता है, वहाँ पर कांक्रीट की सडकें बनवायी जाये। जिन शहरों में जलप्रदाय एवं सीवरेज की परियोजनाएं चल रही हैं, वहाँ रोड़ रेस्टोरेशन का कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाये। कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में समीक्षा करें।