MP : सांवेर में बोले CM शिवराज, कहा- कांग्रेस के इंपॉसिबल को हमने Possible बनाया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की उपस्थिति में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत फसल बीमा पॉलिसी वितरण अभियान ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और कैबिनेट मंत्रियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ कार्यक्रम के तहत किसानों को फसल बीमा पॉलिसी का प्रतीकात्मक रूप से वितरण किया तथा पंजीकृत एफपीओज़ के प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र सौंपा। इस दौरान एमपी कृषि मंत्री कमल पटेल भी शामिल रहे।

कांग्रेस सरकार में ना तो मुआवजा मिला, ना फसल बीमा योजना की राशि

CM शिवराज ने कांग्रेस और कमलनाथ पर वार करते हुए कहा कि पिछले दिनों किसानों के खातों में 7,618 करोड रुपये फसल बीमा योजना के आए थे। इंदौर जिले में 380.54 करोड़ रुपये मिले, जबकि देवास जिले में 666.68 करोड रुपये मिले। किसान कह रहे हैं कि हमारे पास पैसे आए लेकिन कमलनाथ कह रहे हैं कि कुछ आया ही नहीं। जब किसानों की फसल खराब होती है, तो मेरे दिल में तड़प होती है और दर्द होता है। इसके लिए हम दिन और रात मेहनत करके कोशिश करते हैं कि किसानों के नुकसान की भरपाई हो जाए। जो किसानों को एक धेला नहीं देते थे, वो आज हम पर सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस की सरकार में तो न मुआवजा मिलता था, न फसल बीमा योजना की राशि मिलती थी।

कांग्रेस के इम्पासिबल को पॉसिबल किया

चौहान बोले नर्मदा मैया का पानी कांग्रेस की सरकार कभी नहीं ला सकती थी। हमने तो मैया से प्रार्थना की कि मैया पाइपलाइन में ही मध्यप्रदेश के सभी स्थानों पर चलो। हम 43 लाख हेक्टेयर में सिंचाई कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी किसानों की चिंता करते हैं। उनके नेतृत्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है।

अन्न के भंडार भर देने वाले किसानो का अभिनंदन

सीएम ने किसानों का अभिनंदन करते हुए कहा कि किसानों को हमने अपने खजाने से पैसे देने का काम किया है। हमने साफ कहा था कि नुकसान के सर्वे में गड़बड़ न हो। नुकसान पूरा का पूरा लिखो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने फसल बीमा योजना बनाई, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना बनाई। आज किसानों का अभिनंदन करता हूँ, जिन्होंने अन्न के भंडार भर दिये। हमने मध्यप्रदेश में पिछले 22 महीने में किसानों के खातों में 1 लाख 72 हजार 894 करोड रुपये डाले हैं।

सीएम शिवराज ने की तीन संकल्प लेने की प्रार्थना

CM ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार किसानों के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। आप उत्पादन करते जाओ, हमारी सरकार सबकुछ खरीदेगी। मैं आपसे तीन संकल्प लेने की प्रार्थना करता हूँ। अपने गाँव और शहर को स्वच्छता के मामले में सर्वश्रेष्ठ बनाने का संकल्प लें। अपने गाँव और शहर का गौरव दिवस मनाने और उसका कायाकल्प करने का संकल्प लें। हर वर्ष किसी शुभ अवसर पर कम से कम एक पेड़ लगाने का संकल्प लें।

12 हजार लोगों को रोजगार

सीएम शिवराज ने बमैं आपको कह रहा हूं, बरदाई वालों। बरदाई शुगर मिल की 33.5 हेक्टेयर भूमि पर, हम जो टेक्सटाइल ऑपरेशन और रेडिमेंट गारमेंट्स पार्क विकसित करना चाहते हैं। उसमें लगभग 1 हजार करोड़ का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष निवेश होगा। उससे 12 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। एक तरफ खेती, दूसरी तरफ उद्योग दोनों के साथ; जनता की तकदीर बदलने का लगातार हम प्रयास कर रहे हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us