MP CORONA UPDATE : पिछले 24 घंटों में मात्र 500 कोरोना केस, लापता हो रहा है कोविड-19
एमपी में कोरोना केसेस को लेकर नया आंकड़ा सामने आया है और यह आंकड़ा खुशी देने वाला है। बता दें, पिछले 24 घण्टे में 64 हजार 099 टेस्ट किये गये थे जिसमें 500 पॉजीटिव मरीज निकले और वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 4328 है। वहीं पॉजिटिविटी रेट- 0.78% पहुंच गई है। इसके साथ ही 980 मरीज़ रिकवर हुए हैं जिससे रिकवरी रेट- 98.55 % तक आ गई है।
विश्वास सारंग ने ट्वीट करते हुए कहा- पिछले 24 घण्टे में 64 हजार 009 टेस्ट किये गये, जिसमें से 500 पॉजीटिव केस आये एवं वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 04 हजार 328 है। पॉजिटिविटी रेट- 0.78% रिकवर- 980 मरीज़ रिकवरी रेट- 98.55 %।