MP: CM शिवराज ने 5 लाख से ज्यादा हितग्राहियों को दिया तोहफा, सीएम बोले- गड़बड़ करने वालों को चैन से जीने नहीं दूंगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शहडोल में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह में ऋण वितरण किया। बता दें सीएम चौहान ने 5 लाख से ज्यादा हितग्राहियों को पीएम स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में राशि का वितरण किया। रोजगार दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री झाबुआ, सीधी और भिण्ड जिले के हितग्राहियों से संवाद किया। साथ ही स्व-सहायता समूहों के “एक जिला-एक उत्पाद” योजना में बने हल्दी उत्पाद का अवलोकन कर हितग्राहियों से चर्चा की। इसके अलावा मुख्यमंत्री चौहान ने शहडोल में नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर सीएम शिवराज जिले में लगभग 617.89 करोड़ विकास कार्यों के लिए सौगात दी।

गड़बड़ करने वालों को CM शिवराज की बड़ी चेतावनी

गड़बड़ करने वालों को CM शिवराज ने बड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि मैं साफ कह रहा हूँ, जांच होकर गड़बड़ करने वालों को सही करदो नहीं तो, मैं प्रशासन को नहीं छोड़ूँगा।यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, ठीक ढंग से, वैसे तो पैसा सीधे खाते में पहुँच जाता है खाते में पैसा पहुंचाने कि जो, व्यवस्था है उसके अलावा अगर कोई गड़बड़ करता है कितेरा पैसा आ गया और कहे कि दे दे तो उसे नहीं छोड़ना है।

5 लाख से ज्यादा लोगों को मिला ऋण

कोरोना जा रहा है और मामा रोजगार लेकर आ रहा है! सभी 52 जिलों में रोजगार दिवस मनाया जा रहा है। इसमें आज 5 लाख से ज्यादा लोगों को स्वरोजगार के लिए अलग-अलग योजनाओं के अंतर्गत ऋण मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार चारों ओर देश में विकास कर रही है। एक जमाना होता था, जब गड्ढों में सड़क होती थी, लेकिन आज शानदार सड़कों का जाल बिछ गया है।

विकास तो भारतीय जनता पार्टी ही करेगी, दूसरा कोई और नहीं – CM शिवराज

आज अगर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार होती, तो शहडोल कभी भी कोरोना का मुकाबला नहीं कर पाता! प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हमें मुफ़्त वैक्सीन दी, हमने भी युद्ध स्तर पर लोगों को वैक्सीन लगवाई। 172 करोड रुपये शहडोल के सीवेज सिस्टम के लिए हमने दिए हैं, ताकि मलजल खुले में न बहे। ऐसे अनेक कामों का आज लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। विकास तो भारतीय जनता पार्टी ही करेगी, दूसरा कोई और नहीं कर सकता! हमने नौजवानों, माताओ और बहनों को रोजगार देने का अभियान प्रारंभ किया है। 12 जनवरी को 5 लाख से ज्यादा लोगों को अलग-अलग योजनाओं के तहत लोन दिया था, आज भी 5 लाख से ज्यादा लोगों को लोन दिया जा रहा है।

हर महीने 1 दिन रोजगार दिवस के रूप में मनाया जाएगा

सीएम ने कहा कि भूखे भजन न होय गोपाला। काम धंधा तो चाहिए, रोजगार तो चाहिए,जिंदगी बिना रोजगार के नहीं चल सकती। इसलिए इस महीने भी रोजगार, ओर हर महीने 1 दिन रोजगार दिवस के रूप में मनाया जाएगा। अगले महीने 29 मार्च को फिर रोजगार दिवस मनाकर लाखों की संख्या में लोगों को स्वरोजगार के लिए लोन दिलवाया जाएगा।

सबसे पहले रोजगार की बात

सीएम शिवराज ने बताया कि स्ट्रीट वैंडर्स को बिना ब्याज का 10,000 रुपये का लोन दिया जा रहा है, ताकि उन्हें छोटा-मोटा काम करने के लिए दिक्कत न आये। हम फर्नीचर, खिलौना, टेक्सटाइल, एग्रीकल्चर, एलेक्ट्रिकल, फूड जैसे क्लस्टर बना रहे हैं, जिससे बच्चों को रोजगार मिले। हमने उद्यम क्रांति योजना बनाई है, इसमें 1 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा, 3% ब्याज हमारी सरकार भरेगी। यह लोन 1 लाख बच्चों को इसी साल दिया जाएगा।

रोजगार हमारा मुख्य फोकस – CM

सीएम बोले- आज राशन की 38 गाड़ियाँ हम रवाना कर रहे हैं। ये गाड़ियाँ ट्राइबल नौजवान चलाएंगे, इसका किराया सरकर देगी।हम खेती में भी नए प्रयोग कर रहे हैं। देवारण्य योजना के अंतर्गत वनोपज को प्रोसेस करके बेचने की व्यवस्था की जा रही है। रोजगार हमारा मुख्य फोकस है। हमने तय किया है कि स्कूल की यूनिफ़ॉर्म ठेकेदार नहीं, आजीविका मिशन की बहनें बनायेंगी। इसके साथ ही रेडी टू ईट भोजन भी ठेकेदार नहीं, स्वसहायता समूह के महासंघ बनाएंगे। इसके लिए सात फैक्ट्री बनाई गई हैं। मेरी बहनों, आप रोजगार में लग सको, इसके लिए हमने धान और गेहूँ की खरीदी का काम भी आपको देने का निर्णय लिया। इसके साथ ही राशन दुकानें भी मेरी बहनें ही चलाएंगी।

हम गरीब रहने के लिए पैदा नहीं हुए हैंCM

मेरी बहनों इन छोटे उद्योगों से अपना काम शुरू करके आप बड़े उद्योग भी लगा सकती हो। हम गरीब रहने के लिए पैदा नहीं हुए। हम गरीबी को हटाकर रोजगार से जुड़ेंगे। इसके लिए तुम्हारा भाई खड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 5 किलो निशुल्क राशन भेज रहे हैं। हम भी मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत 5 किलो राशन 1 रुपये प्रतिकिलो की दर से दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की धरती पर कोई गरीब टूटी झोपड़ी में नहीं रहेगा! हमारा संकल्प है कि सभी को मकान बनाने के लिए पैसे दिए जाएंगे। जितने भी आवास बने हैं, कमिश्नर उसकी जांच करें और कार्रवाई करके मुझे बताएँ! हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि सभी को ठीक ढंग से आवास हेतु किश्त मिल जाएँ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आयुष्मान भारत योजना बनाई है। इसमें 5 लाख तक का इलाज चिन्हित प्राइवेट अस्पतालों में निःशुल्क मिलेगा।

किसानों की हर संभव मदद करेंगे

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना बनाई जिसके अंतर्गत किसानों को रु. 6,000 रुपये दिए जाते हैं। हमें मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना बनाई जिसमें रु. 4,000 किसानों को दिए जाते हैं। इस तरह किसान को रु. 10,000 की मदद मिल जाती है!

CM शिवराज ने जनता से की अपील

CM शिवराज ने जनता से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता के मामले में हर गांव और शहर बेहतर बने, इसमें आपका सहयोग चाहिए। हर एक गांव का जन्मदिन मनाना है। अपने अपने गांव का जन्मदिन तय करो, उस दिन गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। मैं मुख्यमंत्री रहते हुए रोज एक पेड़ लगाता हूं, पेड़ रहेंगे तो हमारी धरती रहेगी। इसलिए साल में एक बार एक पेड़ जरूर लगा देना। मैं रोज लगाऊंगा, आप साल भर में एक बार लगाओ ।

विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से युवाओं को रोजगार के लिए लोन स्वीकृत/ वितरित किए गए हैं

योजना संख्या राशि (₹ लाख में)

  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 432719 227700.00
  • प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 20383 2682.30
  • मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता 25904 2590.40
  • राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (समूह) 20707 30917.00
  • राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (व्यक्तिगत) 851 1107.78
  • राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (समूह) 120 49.06
  • राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (क्रेडिट लिंकेज) 268 428.63
  • प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 1733 12161.64
  • योग 502685 277636.81

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us