पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती; रूस में इमरान खान को ना इज्जत मिली ना लोन, अमेरिका ने लगाया 55 मिलियन डॉलर का जुर्माना
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान रूस पहुंचे थे उसके बाद अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अमेरिकी सरकार ने नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तानपर 55 मिलियन अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया है। अमेरिका ने पाकिस्तान पर एंटी मनी लॉन्ड्रिंग उल्लंघन और बार-बार शिकायत के बाद भी इसका उल्लंघन के चलते यह कार्रवाई की है।
55 मिलियन डॉलर से अधिक का लगा जुर्माना
दरअसल, फेडरल रिजर्व बोर्ड ने गुरुवार को ऐलान किया कि नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान पर 20.4 मिलियन की पेनाल्टी लगाई गई है। जबकि 35 मिलियन डॉलर का जुर्माना न्यूयॉर्क स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज ने लगाया है। कुल मिलाकर पाकिस्तान के बैंक पर 55 मिलियन डॉलर से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।
ना इज्जत मिली, ना लोन
बता दें, इमरान खान ने इस दौरे पर कोशिश की थी कि वह रूस के साथ अपने रिश्ते मजबूत कर सके और रूस से कुछ उधार मिल जाए लेकिन उनकी यह कोशिश विफल रही है। पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान को उम्मीद थी कि रूस उसे 2 बिलियन डॉलर का लोन दे सकता है। लेकिन ऐसा हीं हुआ और पाकिस्तान को उधार नहीं मिला