MP : वेलेंटाइन डे पर दिग्विजय को BJP प्रवक्ता उमेश शर्मा का कैडबरी जवाब

14 फरवरी के दिन तीन साल पहले पुलवामा में 40 जवान शहीद हुए थे, लेकिन मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ऐसे मौके पर लोगों को वेलेंटाइन विश कर रहे हैं। अब इसे लेकर बीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मा ने उन्हें घेरे में लिया है और उन्हें शहीदों की याद दिलाई है।
बता दें, दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा- मेरे सभी दोस्तों और प्रियजनों को हैप्पी वेलेंटाइन डे। इस पर दिग्विजय को ट्रोल भी किया गया और बीजेपी ने उन्हें जमकर घेरा।
वहीं भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने दिग्विजय को अपनी अपनी रडार में लेते हुए सटीक तंज कसा है। उमेश शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा-दिग्विजय सिंह वैलेंटाइन के मामले में तो आप भाग्यशाली हो ही,जिसे चाहा उन्हें पाया,काश वैलेंटाइन शुभकामना के अलावा आज पुलवामा अटैक के शहीदों को भी स्मरण कर लेते हैं, खैर इस उम्र में भी शहीदों के बजाए आपकी प्राथमिकता कैडबरी, टैडी, लाल गुलाब ही है बाबू।
इस ट्वीट के बाद लोगों की भी कई प्रतिक्रिया सामने आ रही है एक यूजर ने लिखा कि – कांग्रेस के इमरान हाशमी जी पुलवामा हमले के शहीदों पर भी श्रद्धा सुमन चढ़ा देते आज, तो किसी ने कहा- आज का दिन शहीदों को श्रद्धांजलि देने का है… न कि विदेशी सभ्यता को अंगीकार करने का।