मध्यप्रदेश ने पूरे देश मे रचा इतिहास, CM शिवराज का किसानोंं को 7600 करोड़ का बड़ा तोहफा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कुल 49 लाख किसानों में 7600 करोड़ रुपये सहायता राशि ट्रांसफर की। उन्होंने दोपहर 12 बजे न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड, कोठी बाजार, बैतूल में सिंगल क्लिक से खाते में राशि का वितरण किया।
सीएम शिवराज ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमने पिछले 22 महीनों में 29,834 करोड़ रुपये शून्य प्रतिशत ब्याज पर किसानों को फसल ऋण दिया है। हमने पिछले 22 महीनों में 30,000 करोड़ रुपये सस्ती बिजली के अनुदान के रूप में दिए।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का अभिनंदन करता हूँ जिन्होंने किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से रु. 6,000 प्रतिवर्ष दिए। हमने भी उसमें योगदान देते हुए 75 लाख किसानों को लगभग 4,500 करोड़ रुपये दिए हैं।
पिछले 22 महीनों में हमने खरीफ 2020 में फसलों के नुकसान पर रु. 2,876 करोड़ रुपये दिया। पिछले 22 महीनों में हमने सहकारी बैंकों की स्थिति सुधारने के लिए 800 करोड़ रुपये की राशि दी।पिछले 22 महीनों में हमने 2 लाख 88 हजार से अधिक किसानों को उद्यानिकी फसलों के बीमा की राशि के रूप में 193 करोड़ रुपये दिए। मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना में किसानों को 72 करोड़ रुपये का अनुदान दिया और एग्री इंफ्रा फंड के अंतर्गत बैंकों द्वरा स्वीकृत 1,583 करोड़ रुपये हैं। हमने पिछले 22 महीनों में गेहूँ, ज्वार, बाजरा, चना, सरसों, मसूर, मूंग, उड़द के उपार्जन पर किसानों को 75 हज़ार करोड़ रुपये दिए। पिछले 22 महीनों में हमने मध्यप्रदेश के किसानों को 1,64,737 करोड़ रुपये के हितलाभ दिए हैं।
कांग्रेस पर कसा तंज
किसानों को कांग्रेस ने आजतक कुछ नहीं दिया। ये उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में झूठ बोलते फिर रहे हैं, कि हम 40 हज़ार रुपये देंगे और कर्जमाफी करेंगे। इन्होंने पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में कुछ क्यों नहीं दिया? कांग्रेस की सरकार ने कभी इतनी बड़ी राहत की राशि नहीं दी। इनकी सरकार में तो बीमा की राशि ही नहीं मिलती थी। सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जवाब दें! इन्होंने प्रीमियम की रहसि ही नहीं दी बीमा कंपनियों को। 2003 तक दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश को बर्बाद करने का काम किया। दिग्विजय सिंह के 10 साल के कार्यकाल में फसल बीमा योजना के कुल 8 करोड़ रुपये ही दिए गए थे।
सभी लोग दोनों डोज़ लगवा लेना अभी कोविड खत्म नहीं हुआ है- सीएम शिवराज
सीएम शिवराज कोरोना से चेताते हुए बोले- हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कोरोना से लड़ने के लिए फ्री वैक्सीन का प्रबंध किया। सभी लोग दोनों डोज़ लगवा लेना। अभी कोविड खत्म नहीं हुआ है, लेकिन हमने रोज़ी-रोटी बंद नहीं होने दी। मेरे किसान भाइयों आज जैविक और प्राकृतिक खेती बढ़ रही है, हमें धीरे-धीरे प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ना है।
अब हम ड्रोन द्वारा फसलों पर दवाई का छिड़काव करेंगे। ड्रोन हमें रोजगार देगा। हम कस्टम हायरिंग केंद्र खोल रहे हैं। किसी को गोदाम बनाना है, कोल्ड स्टोरेज बनाना है, तो मेरे बेटे-बेटियों आगे आओ और लाभ उठाओ।
हम पानी से बिजली बना रहे हैं, हवा से बिजली बना रहे हैं, हम सौर ऊर्जा पर भी फोकस कर रहे हैं। किसान चाहे तो 2 मेगावॉट तक का प्लांट लगा सकते हैं। हम किसान से बिजली खरीदेंगे और किसानों को भी बिजली आपूर्ति होगी।
स्वसहायता समूह और गांव का जन्मदिन मनाए जाने पर बोले शिवराज
सीएम शिवराज ने आगे कहा- मेरे भाई-बहनों आप सभी को गाँव का दिवस मनाना चाहिए। हम गांव का मास्टर प्लान भी बनाएंगे। गाँव के लिए उस गाँव के लोगों को भी कुछ करना चाहिए। मैं अपनी स्वसहायता समूह की बहनों की आमदनी रु. 10,000 करना चाहता हूं। यूनिफॉर्म सिलने का काम भी हमारी बहनें कर रही हैं।पोषण आहार बनाने का काम कमलनाथ जी ने ठेकेदारों को दे दिया था। हमने तय किया कि पोषण आहार स्वसहायता समूह के महासंघ बनाएंगे। अभी 7 प्लांट बने हैं लेकिन हम हर पंचायत में यह काम करवाएंगे। हम हर गरीब को मकान बनाने के लिए पैसे देंगे। इसके लिए 60% राशि केंद्र सरकार देगी और 40% पैसे हम देंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी सभी गरीबों को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत निःशुल्क राशन प्रदान कर रहे हैं। 25 फरवरी को रोजगार दिवस मनाक स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत रोजगार देने का कार्य करेंगे। हम हर क्षेत्र में रोजगार उत्पन्न करने का काम करेंगे। हमें सभी गरीबों की जिंदगी बदलना है।
शिक्षा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि
शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए हम सीएम राइज़ स्कूल बना रहे हैं। जिनमें प्राइवेट स्कूलों की तरह सभी सुविधाएँ होंगी। मध्यप्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में होगी। इससे गरीब के बेटे-बेटी भी आगे बढ़ेंगे।
भाजपा सरकार गरीबों का जीवन बदल रही है- CM शिवराज
CM शिवराज ने पीएम मोदी को याद करते हुए कहा- एक तरफ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एक वैभवशाली, गौरवशाली और शक्तिशाली भारत का निर्माण कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार गरीबों का जीवन बदल रही है। पहले मध्यप्रदेश में 1,000 पर 914 बेटियाँ पैदा होती थीं, अब 956 बेटियाँ पैदा हो रही हैं। हम बेटियों को अनेक योजनाएँ का लाभ दे रहे हैं।