कर्नाटक : बीएस येदियुरप्पा की पोती सौंदर्या ने की आत्महत्या
भाजपा नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की पोती सौंदर्या ने आत्महत्या कर ली है। 30 साल की सौंदर्या पेशे से डॉक्टर थीं और बेंगलुरु के रमैया अस्पताल में काम करती थीं। सौंदर्या ने 2018 में डॉ नीरज से शादी की थी, जिससे उन्हें एक बच्चा है। सुबह करीब 10 बजे आत्महत्या की खबर सामने आई जब एक घरेलू नौकर ने डॉ नीरज को फोन कर बताया कि सौंदर्या दरवाजे की घंटी का जवाब नहीं दें रही हैं और दरवाजा खुल नहीं रहा है। आत्महत्या के कारण अभी तक सामने नहीं आए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।