आज से होगा IPL 2022 का आगाज़, पहले मैंच में भिड़ेगी CSK और KKR की टीम
दुनिया की सबसे पसंदीदा क्रिकेट लीग आईपीएल का 15वां सीज़न आज 26 मार्च से शुरू हो रहा है।खास बात यह है कि इस बार का सीज़न “टाटा आईपीएल 2022” के नाम से जाना जा रहा है। कोरोना के कारण दो साल से आईपीएल व्यवस्थित रूप से नहीं हो पा रहा है अब ऐसे में क्रिकेट के फेन्स के लिए अच्छी खबर ये है कि अब कोरोना संकट चला गया है इस वजह से इस टूर्नामेंट की रोमांचक होने की उम्मीद पूरी है।
पहला मैच पिछली बार के चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच होगा। ये मैच 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार आईपीएल में 70 लीग और चार प्ले ऑफ मुक़ाबले खेले जाएंगे।
आज प्लेऑफ में खेलने वाले सम्भावित खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स
ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, रोबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, तुषार देशपांडे, क्रिस जोर्डन, एडम मिल्ने
कोलकाता नाइट राइडर्स
वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, मोहम्मद नबी/टिम साउथी, सुनील नरेन, शिवम मावी, उमेश यादव, वरूण चक्रवर्ती