गृहमंत्री Amit Shah ने की CM शिवराज की तारीफ, कहा- MP को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाया
केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में भोपाल में 48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का आयोजन हुआ। इस दौरान अमित शाह ने उद्घाटन सत्र को संबोधित किया।संबाधन में अमित शाह ने सीएम शिवराज की तारीफ करते हुए कहा कि शिवराज सिंह ने प्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाया।
गृहमंत्री अमित शाह ने की CM शिवराज की तारीफ
सीएम शिवराज की तारीफ करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश के जनप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश को बीमारू राज्य से मध्यप्रदेश को विकसित राज्य बनाया।
मध्यप्रदेश में उग्रवादी वामपंथ का हुआ खात्मा
देश के बड़े मुद्दों पर बात करते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में 8 साल में ऐसे काम हुए जो हमारे लिए नासूर बने हुए थे, एक कश्मीर की समस्या, एक वामपंथ के उग्रवाद की समस्या और एक नार्थ ईस्ट की समस्या। इन पर नियंत्रण में हमने काफी हद तक सफलता पाई है। मध्यप्रदेश में तो उग्रवादी वामपंथ का लगभग खात्मा हो गया है।
गृहमंत्री ने की पुलिस बल की प्रशंसा, कोरोना वारियर्स को दी श्रध्दांजलि
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी, भोपाल में ’48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस’ के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम एक बहुत ही कठिन काल से गुजरे हैं, सदी की सबसे भीषण जानलेवा बीमारी का सामना देश ने किया है। दुनिया में लाखों लोग मृत्यु की शरण हुए हैं, कोरोना के समय में देशभर में लगभग 4 लाख से अधिक पुलिस कर्मी संक्रमित हुए, 27 सौ से ज्यादा की मृत्यु भी हुई। इस कालखंड के दौरान देश की पुलिस का एक अलग चेहरा देश की जनता के सामने आया। मैं देशभर के पुलिसबल को अभिनंदन देना चाहता हूं, जहां भी जाते हैं पुलिस की कार्रवाई की भूरी-भूरी प्रशंसा होती है। सभी बलों ने देश की जनता के सामने मानवीय चेहरा प्रस्तुत किया है।मैं कोरोना काल में अपनी ड्यूटी करते-करते जान गवां चुके हैं सभी को श्रद्धांजलि देना चाहता हूं।
अपराधों के खिलाफ लड़ने के लिए टेक्नलॉजी के संस्कार जरूरी- गृहमंत्री
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मेरा बीपीआरएनडी से आग्रह है इसके कार्यक्रमों, सत्रों की रचना इस प्रकार की जाए कि समान प्रकार की चुनौतियों का सामना करने के लिए देशभर की पुलिस की एक रणनीति हो, आपके चर्चा सत्रों और निष्कर्षों में इसके लिए जगह हो। ये बहुत जरूरी है कि पुलिस अपराधी से दो कदम आगे रहे, इसके लिए पुलिस को भी आधुनिक बनना पड़ेगा। जब तक कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल तक टेक्नलॉजी के संस्कार नहीं जाते, हम नए प्रकार के अपराधों के खिलाफ नहीं लड़ सकते।
गृहमंत्री ने समझाय़ा आगे बनने वाला देश का टेक्नलॉजी स्ट्रकचर
पीएम मोदी ने पुलिस टेक्नलॉजी मिशन की घोषणा की है, इसके लिए कच्चा खाका बना लिया है। इसके माध्यम से ढेर सारी चीजें, एक समान रूप से पूरे देश की पुलिस, हर एक थाना सज्ज हो सके। देशभर में एक ही प्रकार की वायरलेस, एक ही प्रकार के सीसीटीवी लगें। एक्सचेंज ऑफ इंफॉर्मेशन की सारी चीजें हों, एक्सचेंज ऑफ डेटा का अधिकार भी देश की हर पुलिस को हो। इस प्रकार की व्यवस्था हम टेक्नलॉजी मिशन के माध्यम से करना चाहते हैं। इससे देश का बहुत बड़ा फायदा होगा आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करना है तो पुलिस को मॉर्डनाइज करना पड़ेगा।
‘नफीस’ बनेगी पुलिस के लिए सहायक
नई टेक्नलॉजी की बात करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि एक नफीस करके सेवा भी हम आगे ले जाने वाले हैं। देशभर की पुलिस के पास करोड़ों में फिंगर प्रिंट का डेटा है। नफीस के माध्यम से जैसे ही अपराधी के फिंगर प्रिंट को कम्प्यूटर में डालेंगे वह डेढ़ मिनट के अंदर आपको नाम दे देगा। ये सिस्टम तभी ऑपरेट हो सकता है। जब आपके के थाने के अंदर की ट्रेनिंग का ये हिस्सा हो। पुलिस की उपस्थिति ही लॉ एंड ऑर्डर को अच्छा रख सकती है। बीट की पेट्रोलिंग, चाहे दस ही लोग निकलें, लेकिन बहुत महत्वपूर्ण संतोष लोगों के बीच खड़ा कर देती है।