Bhopal पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah, CM शिवराज ने किया स्वागत
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे जहां राजा भोज एयरपोर्ट पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया है।
स्टेट हैंगर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित शिवराज कैबिनेट के मंत्रियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया।
बता दें, गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में भोपाल के जम्बूरी मैदान में वन आश्रित समुदाय की आजीविकाओं पर केंद्रित ‘वन समितियों का सम्मेलन’ होगा। इस अवसर पर तेंदूपत्ता संग्राहकों के लाभांश वितरण एवं वन ग्राम को राजस्व ग्राम बनाने का शुभारंभ होगा। केंद्रीय सहकारिता मंत्री प्रदेश जनजातीय वर्ग को 3 बड़ी सौगात देंगे। वनोपज का 20% हिस्सा वन समितियों को देने के साथ तेंदुपत्ते के बोनस का भी वितरण करेंगे तथा वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में परिवर्तित करने के कार्य का भी महा शुभारंभ करेंगे। बता दें इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के 1 लाख से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहक सम्मिलित होंगे।