CM शिवराज का Congress पर तीखा वार, कहा- महापौर के लिए वही चेहरे रिपीट करके कार्यकर्ताओं की बेइज्जती कर रहे हैं कमलनाथ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की उपस्थिति में आज 17 जून को भोपाल की महापौर प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसके बाद ग्वालियर की महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा का नामांकन दाखिल कराने सीएम और प्रदेश अध्यक्ष ग्वालियर जाएंगे।

सीएम ने अपनी बात शुरू करते ही कहा कि भोपाल के विकास के लिए, भोपाल की जनता के कल्याण के लिए, ऐसा भोपाल जिसके पर्यावरण और हरियाली की चर्चा पूरी दुनिया में हो। रोजगार युक्त भोपाल, गरीबों का कल्याण करता हुआ भोपाल, इंडस्ट्री और व्यापार बढ़ाता हुआ भोपाल, मेट्रो चलता हुआ भोपाल, आईटी इंडस्ट्री आता हुआ भोपाल, हाइटेक सिटी भोपाल यह पूरी दुनिया में हम खड़ा करना चाहते हैं। इसलिए मैं आज निवेदन करता हूं इसलिए भारतीय जनता पार्टी की मैहर बहन मालती राय को जिताइए। भोपाल को एक अद्भुत सिटी बनाना है, “सुरक्षित शहर भोपाल”। गुंडागर्दी चलने नहीं दूंगा; अगर किसी ने मां-बहन-बेटी की तरफ नजर उठाई तो कुचल दिया जायेगा, छोडूंगा नहीं। 3 दिन पहले ही एक स्कूटर पर एक बहन के ब्लेट मारी थी; मकान साफ करवाकर, उठवा के, भरवाकर ले गया; और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में भेज दिया।

सीएम का कमलनाथ और कांग्रेस पर तीखा वार

सीएम ने ललकारते हुए कहा कि कांग्रेसियों यह भारतीय जनता पार्टी है । अरे! कमलनाथ तुम्हारा कोई कार्यकर्ता है या नहीं ? वही के वही रिपीट करते जा रहे हो। जो मेयर रह चुके हैं उन्हें, फिर मेयर बना दो। अरे! कांग्रेसियों कार्यकर्ताओं तुम्हारी उससे ज्यादा बेज्जती और क्या होगी। तुम्हें कोई प्रत्याशी नहीं मिला। यह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बेज्जती कर रहें हैं कमलनाथ! इंदौर में विधायक को लड़ा दिया विधायक के अलावा और कोई तुम्हें मिलता ही नहीं है। यहां हमारी कृष्ण बहन बैठी है उन्होंने कहा नहीं नहीं मैं विधायक हूं, यह भारतीय जनता पार्टी है। ग्वालियर में जो विधायक हैं उसकी पत्नी महापौर बनेगी सब चीजें घर में ही चाहिए दूसरा कोई न ले जाए। सोचो जरा भोपाल वालों और कार्यकर्ताओं यह कांग्रेस है सतना में भी विधायक को ही लड़ा दिया। तुम्हारे पास और कोई नहीं है क्या, कांग्रेस इतनी कंगाल हो गई या ये लगता है कि, अच्छा माल दे उन्हें ही टिकट दे दो। संबल योजना के अंतर्गत कमलनाथ जवाब दो.. क्या बिगाड़ा था इन गरीबों ने जो संभल से तुमने इन गरीबों के नाम काट दिए। लाखों नाम गायब कर दिए ताकि पैसा ना देना पड़े। संबल योजना में फिर से नाम जोड़े जाएंगे, कोई गरीब नहीं छूटेगा।

“एक व्यक्ति, एक पद”

सीएम ने कहा कि भोपाल वालों हमने एक गाइडलाइन बनाई है, ये साधारण बात नहीं है। तय किया “एक व्यक्ति, एक पद”; एक पद पर एक ही व्यक्ति रहेगा। सब अपने ही घर में भर लो, यह भारतीय जनता पार्टी में नहीं होता। हमने गाइडलाइन बनायी- विधायक को टिकट नहीं देंगे, ज्यादा उम्र हो गई हो तो कहेंगे पार्टी की सेवा करो। इसलिये हम गर्व करते हैं भारतीय जनता पार्टी पर।

कांग्रेस ने भोपाल को कस्बा बना रखा था – सीएम

सीएम बोले कि कांग्रेस ने भोपाल को एक कस्बा बना के रखा था, कांग्रेस ने कभी भोपाल का विकास नहीं किया। वह बंटाधार अभी भी कांग्रेस का पीछा नहीं छोड़ रहा है और फिर बंटाधार करेगा। मध्यप्रदेश का किया, भोपाल का किया, तबाह और बर्बाद किया भोपाल को लेकिन भोपाल को सुंदर शहर बनाया तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बनाया, भारतीय जनता पार्टी की नगर निगम ने बनाया। कांग्रेस ने तो कचरे के ढेर छोड़े थे, उनको सुंदर पार्क बनाकर किसी ने दिया तो वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दिया। आज लोग देखने जाते हैं कि कचरे के ढेर को कैसे शानदार बना दिया। यह भारतीय जनता पार्टी का विजन है।

हम औरंगजेब थोड़ी है जो लूट कर ले जायेंगे- सीएम

सीएम ने कहा कि हमने राजा भोज सेतु, सावरकर सेतु अलग अलग फ्लाईओवर बनाए मैं गिनाऊंगा तो घंटों लग जायेंगे। लेकिन कांग्रेस ने कभी फ्लाईओवर बनवाए थे क्या ? रोते ही रहते थे दिग्गी भी कहते थे पैसा ही नहीं है कमलनाथ आए तो वो भी कहने लगे, मामा लूट ले गया। मैंने कहा कि, हम औरंगजेब थोड़ी है जो लूट कर ले जायेंगे। जब देखो रोते ही रहते थे पैसा ही नहीं है, आज मामा कह रहा है मेरे पास पैसे की कमी नहीं है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us