बच्ची को कुत्ते के काटने के मामले में CM शिवराज एक्शन में, कहा- मुझे करवाई चाहिए, कारण नहीं
भोपाल। शहर में रविवार को आदमखोर आवारा कुत्तों ने एक 4 साल की मासूम बच्ची को झुंड में नोचा था। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए CM शिवराज ने भोपाल जिला प्रशासन को तलब किया है। भोपाल जिला प्रशासन को मंत्रालय में बुलाया गया। इस दौरान कलेक्टर, कमिश्नर, नगर निगम कमिश्नर और हमीदिया अस्पताल के प्रभारी सहित अभी सम्बन्धित अधिकारी मंत्रालय में उपस्थित हुए। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए CM शिवराज ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी, मुझे कारवाई चाहिए कारण नहीं, ऐसे काम नहीं चलेगा। बच्ची सुरक्षित हर हालत में रहे , उसके इलाज की पूरी व्यवस्था करें और उसके परिवार की पूरी चिंता करें।