SAGE यूनिवर्सिटी के ‘सेज करियर डे’ कार्यक्रम में शामिल हुए CM शिवराज, स्टूडेंट्स से कहीं प्रेरणादायक बातें
राजधानी भोपाल में ‘सेज करियर डे’ कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सेज यूनिवर्सिटी, भोपाल के प्लेसमेंट पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री एवं अन्य गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहे। सीएम ने स्टूडेंट्स को प्रेरित करते हुए कहा कि लक्ष्य तय करके योजबनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ोगे, तो सफलता अवश्य मिलेगी। मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद सदैव तुम्हारे साथ हैं।
साएम ने स्वामी विवेकानंद की बात को याद करते हुए कहा कि स्वामी जी ने कहा था कि मनुष्य केवल साढ़े तीन हाथ का हाड़-मांस का पुतला नहीं है, ईश्वर का अंश, अनंत शक्तियों का भण्डार है। मेरे बच्चों, आप अपनी क्षमता को पहचान कर आगे बढ़ो, आप सभी में अपार क्षमताएं है।भारत की प्रतिभा दुनिया में सफलता के झण्डे गाड़ रही है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत का गौरव और सम्मान तेजी से विश्व में बढ़ रहा है। आज मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि दुनिया हिंदुस्तान के बिना नहीं चल सकती।
सीएम शिवराज ने कहा कि, मध्यप्रदेश में इन दिनों तीन चार रोज नई इंडस्ट्रीज आ रही है। निवेशक आते हैं तो हम उनको सुविधाएं देते हैं, जमीन देते हैं। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में बैंकों के माध्यम से हम अपने युवा बेटे-बेटियों को एक लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक का लोन देंगे। इस लोन की गारंटी भी हमारी सरकार लेगी और सात साल तक इंटरेस्ट पर 3 प्रतिशत लोन सब्सिडी भी देंगे।
सीएम ने भारत का इतिहास बताते हुए कहा कि 5 हजार साल पुराना तो ज्ञात इतिहास है हमारा। जब दुनिया के देशों में सभ्यता के सूर्य का उदय नहीं हुआ था तब हमारे यहां वेदों की ऋचाएं रच दी गई थीं।
सीएम ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना बनाई है। योजना में बैंकों के माध्यम से हम अपने युवा उद्यमियों को एक लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक का लोन देंगे। जिसकी गारंटी भी सरकार लेगी।