कांग्रेस विधायक प्रियव्रत सिंह की धमकी, IAS-IPS को बताया भाजपा का चपरासी
कांग्रेस के खिलचीपुर विधायक व कमलनाथ सरकार के पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह का एक विवादित बयान सामने आया है। जिसमे उन्होंने पुलिस अधिकारियों को धमकाते हुए खिलचीपुर की जनता को परेशान किया तो हम तुम्हारी ऐसी तैसी कर देंगे । इतना ही नहीं उन्होंने तो मध्यप्रदेश के आईएएस और आईपीएस को भी भाजपा का चपरासी कह दिया। बता दें, प्रियव्रत सिंह राजगढ़ में एक राजनीतिक सभा को संबोधित कर रहे थे। अब प्रियव्रत सिंह के इस बयान पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। यह पहला मामला नहीं है जब प्रदेश के आईएएस आईपीएस पर सार्वजनिक रूप से निशाना साधा गया है। इसके पहले भी कांग्रेस के नेता अधिकारियों पर निशाना साध चुके हैं। प्रियव्रत सिंह के पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी अधिकारियों को धमकी दे चुके हैं। कमलनाथ अक्सर यह कहते है कि अधिकारी और कर्मचारी भाजपा का बिल्ला जेब मे रख घूमते है । ऐसे अधिकारियों को हम छोड़ेंगे नहीं। बता दें कि मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस मिशन 2023 की तैयारी में जुटे हैं। यही वजह है कि बयान बाजी भी तेज हो गई है।
इनका कहना है
प्रदेश के आईएएस आईपीएस कांग्रेस के छुटभैये नेताओं की गीदड़ भपकी से डरने वाले नहीं हैं। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान का राज हैं यहाँ कानून का राज है । नरोत्तम मिश्रा गृहमंत्री हैं। मध्यप्रदेश में जबसे कांग्रेस के हाथ से सत्ता गई है कांग्रेस की स्थिति खिसयानी बिल्ली खम्बा नोचे जैसी हो गई है।
दुर्गेश केसवानी, प्रवक्ता भाजपा मप्र