Engineer मांग रहा था ठेकेदार से रिश्वत, लोकायुक्त पुलिस ने किया Trap
– 5000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार
भोपाल/ बैतूल। लोकायुक्त पुलिस ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने सोक पिट और नाडेब के भुगतान के एवज में रिश्वत मांगने वाले इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। इंजीनियर काफी समय से ठेकेदार से बिल के पेमेंट के एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था। ठेकेदार ने मामले की शिकायत भोपाल लोकायुक्त पुलिस से की थी।
पुलिस के अनुसार अमरावती जिला बैतूल निवासी गुलाब राव ठेकेदारी करते हैं। उन्होंने कुछ समय पहले ग्राम वंडली में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सोक पिट और नाडेब बनाए थे। जिसका 1 लाख 15 हजार रूपए का पेमेंट ग्राम पंचायत प्रभात पट्टन से होना बाकी था। इंजीनियर संजय गावंडे उनके कार्य का आंकलन कर बिल क्लियर करवाने के एवज में 15 हजार की रिश्वत मांग रहा था। गुलाब राव ने मामले की शिकायत भोपाल लोकायुक्त कार्यालय में की। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी इंजीनियर संजय को बिल क्लियर करवाने के एवज में 5 हजार रूपए रिश्वत की पहली किस्त लेते बैतूल से गिरफ्तार किया है।