Youth Congress ने किया नगरीय निकाय चुनाव का बायकॉट, युवाओं को टिकट नहीं दिए जाने से है नाराजगी
भोपाल । भोपाल नगर निगम चुनाव में युवाओं को टिकट नहीं दिए जाने के विरोध में यूथ कांग्रेस ने चुनाव का बायकॉट कर दिया है। यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को पत्र लिखकर चुनाव का बायकॉट करने की बात कही है। नरेंद्र यादव ने पत्र में लिखा है कि युवा कांग्रेस के साथियों ने पूरे मेहनत के साथ संघर्ष करते हुए 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजयश्री दिलवा कर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनवाई थी, परंतु जिस प्रकार राहुल गांधी जी के युवा कांग्रेस को नगर निगम चुनाव में 30% टिकिट देने के फैसले को बदल कर पूरे भोपाल में युवा कांग्रेस को एक भी टिकट नहीं दिया गया उससे यह प्रतीत होता है की पार्टी को युवा कांग्रेस के साथियों की आवश्यकता सिर्फ प्रदर्शनों में लठ खाने और जेल जाने के लिए है ।
पूरे भोपाल में युवा कांग्रेस के हर साथी पर प्रशासन के द्वारा केस लगाए गए हमारे द्वारा प्रदेश भाजपा सरकार को घेरने में कोई कमी नहीं रखी गई परंतु जिस प्रकार से हमे पूरे जिले में एक भी टिकट नहीं दिया गया बल्कि जो लोग लगातार कांग्रेस के नाम पर सोते रहे उन्हे प्रत्याशी बनाया बनाया गया इससे ऐसा प्रतीत होता है मानो युवा कांग्रेस की संगठन को कोई आवश्यकता ही नही है ।और अगर चुनावी प्रक्रिया में इससे छोटा कोई और चुनाव होता है तो हम बताये की हम उस चुनाव की आस लेकर काम करे । आपसे निवेदन है अभी भी समय है 22 तारीख के पहले अपने फैसले पर पुनर्विचार करे और युवा कांग्रेस के साथियों को नगर निगम चुनाव लड़वाने की कृपा करे अन्यथा युवा कांग्रेस भोपाल के समस्त साथी इस चुनाव का बायकॉट करेंगे और पूरे चुनाव में अपने घर बैठेंगे ।