नलखेड़ा में ट्रांसमिशन कंपनी ने ऊर्जीकृत किया 63 एमव्हीए का अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर
मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने आगर जिले के नलखेड़ा 220 के.व्ही. सब-स्टेशन में 63 एमव्हीए क्षमता का एक अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर स्थापित कर जिले की पारेषण क्षमता में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी की है। इस नये 63 एमव्हीए क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत होने से 220 के.व्ही. सब-स्टेशन नलखेड़ा की 132 के.व्ही. साइड में स्थापित ट्रांसफार्मेशन क्षमता बढ़कर 103 एमव्हीए की हो गई है। क्षमता वृद्धि से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण सतत् विद्युत उचित वोल्टेज स्तर पर प्राप्त हो सकेगी।
जिले की ट्रांसफार्मेशन क्षमता हुई 873 एमव्हीए
मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के परीक्षण एवं संचार वृत्त उज्जैन के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर श्री महेश कनाडे ने बताया कि आगर जिले में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी 220 के.व्ही. के दो सब-स्टेशन तथा 132 के वी के 2 सब-स्टेशनों के माध्यम से विद्युत पारेषण करती है। आगर जिले में पहला अति उच्चदाब का सब-स्टेशन 1982 में आगर में स्थापित हुआ था। इस 132 के.व्ही. सब-स्टेशन की क्षमता उस समय 12.5 एमव्हीए की थी। आगर जिले में स्थित अन्य सब स्टेशनों में 220 के.व्ही. सब-स्टेशन नलखेड़ा की क्षमता 160 एमव्हीए (220 के.व्ही. साइड) तथा 103 एमव्हीए (132 के.व्ही. साइड) है। इसके अलावा 132 के.व्ही. सब-स्टेशन आगर की क्षमता 80 एमव्हीए, 132 के.व्ही. सब-स्टेशन सुसनेर की क्षमता 120 एमव्हीए तथा 220 के.व्ही. सब-स्टेशन बड़ौद की क्षमता 320 एमव्हीए (220 के.व्ही. साइड) 90 एमव्हीए (132 के.व्ही. साइड) है। इस तरह आगर जिले में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की कुल स्थापित ट्रांसफार्मेशन क्षमता बढ़कर 873 एमव्हीए की हो गई है।
33 के.व्ही. के चार फीडरों से होती है सप्लाई
नलखेड़ा 220 केवी सब-स्टेशन से 33 के.व्ही. के 4 फीडरों के माध्यम से आगर जिले के धारोला, लासुदलिया केलवा, नलखेड़ा वाटर वर्क्स क्षेत्र के 30 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की जाती है।