केन्द्रीय मंत्री शिवराज विदिशा से गरीब परिवारों को देंगे पक्के आवास की सौगात, 8 लाख से ज्यादा आवंटन पत्र करेंगे वितरित

भोपाल- केन्द्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार 15 जनवरी को अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा में आयोजित ग्रामीण विकास मंत्रालय के कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। श्री चौहान इस दौरान विदिशा से मध्यप्रदेश के गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बड़ी सौगात देंगे। शिवराज सिंह चौहान यहां 8 लाख 21 हजार गरीब परिवारों को उनके पक्के आवासो का आवंटन पत्र वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ग्रामीण विकास मंत्रालय का भरपूर प्रयास है कि, प्रदेश में कोई भी पात्र परिवार पक्के आवास से वंचित ना रहे। हर गरीब को पक्का मकान देना केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री का संकल्प है।
बता दें कि, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत मध्यप्रदेश को कुल लक्ष्य 41 लाख 68 हजार 46 आवंटित किया है, जिसमें से 41 लाख 51 हजार 931 घर स्वीकृत हुए है और 36 लाख 80 हजार 620 घरों का निर्माण पूरा हो चुका है, जो 88% है। आवास प्लस 2018 की सूची में मध्यप्रदेश में 16.42 लाख पात्र परिवार शामिल हैं, जिन्हें पक्के आवास दिए जाने हैं। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान इसी लक्ष्य का पचास प्रतिशत यानी कि, 8.21 लाख गरीब परिवारों को पक्के आवास का आवंटन-पत्र वितरित करेंगे। वहीं विदिशा जिले को कुल लक्ष्य 1 लाख 07 हजार 950 आवंटित किया गया है, जिसमें से 1 लाख 07 हजार 678 मकानों की स्वीकृती प्रदान की जा चुकी है और 97 हजार 204 आवासों का निर्माण पूरा हो चुका है।