योगी आदित्यनाथ ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, Yogi मंत्रिमंडल की पूरी लिस्ट यहां देखें
योगी आदित्यनाथ ने आज दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। सीएम योगी के बाद केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम शामिल हुए।
बधाई देते हुए अखिलेश यादव ने कसा तंज
अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए उन्हें बधाई दी है। अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नई सरकार को बधाई कि वो सपा के बनाए स्टेडियम में शपथ ले रही है। शपथ सिर्फ़ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए।
Yogi मंत्रिमंडल की पूरी लिस्ट यहां देखें