अपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्ति को नहीं लडाएंगे चुनावः वीडी शर्मा
- अपराधिक रिकार्ड होने के चलते बीजेपी ने भोपाल से दो पार्षद प्रत्याशियों के टिकट वापस लिए
- बीजेपी अपराधिकरण को रोकने जीरो टालरेंस पर कर रही काम
भोपाल। पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद से ही बीजेपी-कांग्रेस में कुछ प्रत्याशियों की आपराधिक पृष्ठभूमि होने के आरोप लग रहे थे। अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को बीजेपी ने चुनाव न लडाने का दृड संकल्प किया है। बीजेपी ने सोमवार को राजाधानी के दो वार्डों से अपने प्रत्याशियों के टिकट निरस्त किए हैं।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि जिन प्रत्याशियों के क्रिमिनल रिकार्डस की जानकारी मिल रही है हम उन पर जीरो टालरेंस की नीति अपनाते हुए ऐसे प्रत्याशियों के टिकट निरस्त कर रहे हैं। हाल ही बीजेपी नेतृत्व और अपील समीति को सूचना मिली थी कि वार्ड-44 से भूपेंद्र उर्फ पींकी भदौरिया का अपराधिक रिकार्ड है। इसी तरह वार्ड-40 से प्रत्याशी मशर्रत बाबू मस्तान के परिवार का अपराधिक रिकार्ड की जानकरी मिली थी। आज बीजेपी ने दोनों के टिकट वापस लिया है। अगर इस प्रकार की और कोई बाते सामने आएंगी तो हम उन लोगों के टिकट भी वापस लेंगे।
सीएम और पार्टी कर रही जीरो टालरेंस पर काम
सुबह ही सीएम शिवराज ने मीडिया के सामने स्पष्ट किया कि हम किसी भी प्रकार से राजनीति में अपराधीकरण नहीं होने देंगे। समाज में अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पार्षद बनकर नहीं आने देंगे, स्वच्छ और सुंदर समाज का निर्माण करेंगे।