भाजपा ने राज्य निर्वाचन आयोग से की कांग्रेस की सागर महापौर प्रत्याशी द्वारा नोट बांटने की शिकायत
भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव में सागर की कांग्रेस महापौर प्रत्याशी निधि जैन द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए नोट बांटे जाने के संबंध में भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। प्रतिनिधिमंडल में पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा सिंह, प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी एवं एसएस उप्पल शामिल थे।
प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने कहा कि सागर से कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी निधि जैन द्वारा नोट बांटे जाने का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी मतदाताओं को 500-500 के नोट बांटते हुए दिखायी दे रही है। कांग्रेस प्रत्याशी का यह कृत्य भ्रष्ट आचरण और कदाचरण की श्रेणी में आता है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी सागर के प्रतिनिधियों द्वारा ज्ञापन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत किया गया है।
कोठारी ने कहा कि कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी द्वारा धनराशि मतदाताओं को खुलेआम बांटकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है तथा मतदाताओं को प्रलोभित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग को इस संबंध में शिकायत पत्र के साथ साक्ष्य के रूप में वीडियो सीडी भी दी है। जिसके आधार पर कांग्रेस प्रत्याशी की उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है। प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी निधि जैन के इस भ्रष्ट आचरण की जांच करवायी जाए और उनका नामांकन रद्द करें।