हम लोग आएंगे-जायेंगे लेकिन समाज तो यहीं रहेगा, समाज में परमानेंट खाई पैदा ना हो- CM शिवराज
सीएम शिवराज सिंह चौहान इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। बीते दिनों से सीएम शिवराज रोजाना सुबह 6: 30 बजे बैठक कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज फिर सुबह मुख्यमंत्री निवास से सीएम ने वीसी के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राजगढ़ और बड़वानी जिले की समीक्षा बैठक की है। बैठक में सीएम ने बड़ी बात कही है, उन्होंने कहा कि हम लोग आएंगे-जायेंगे लेकिन समाज तो यहीं रहेगा, समाज में परमानेंट खाई पैदा होगी वह समाज अच्छी नहीं है।
सीएम ने आये दिन दलितों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर कहा कि कुछ गांव में जो विवाद की स्थिति पैदा हो रही है जैनघोड़े पर बैठने देना। घोड़े पर नहीं बैठने देना यह समाज तोड़ने के प्रयास भी हो सकते है। कुछ लोग पीछे से इसे बल दे रहे हों। सीएम ने आह्वान करते हुए कहा मैं सभी विधायक सांसद साथियों से भी कह रहा हूं हम इसे बहुत चिंता से देखना चाहिए। हमारे अपने लोग हैं हमारा अपना समाज है। छोटी सी बात को लेकर कोई एक पक्ष को भड़का देता है जिन्होंने पथराव किया उन पर कार्रवाई सही है समाज में खाई पैदा न हो।
कार्रवाई के साथ हम सद्भाव भी पैदा करें -सीएम
सीएम ने सद्भाव पर भी जोर देते हुए कहा कि कार्रवाई के साथ हम सद्भाव पैदा करने की भी कोशिश करें, नहीं तो समाज में परमानेंट खाई पैदा होगी वह समाज अच्छी नहीं है हम लोग आएंगे-जायेंगे लेकिन समाज तो यहीं रहेगा। सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि जहां-जहां या घटना हुई है जनप्रतिनिधि भी वह सद्भाव पैदा करने की बैठक करें। दोनों पक्षों को समझाएं दलित और गैर दलित दोनो ही अपने है। दलित के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए लेकिन, समाज में खाईयां भी नहीं बढ़ना चाहिए। समाज में एक सामंजस्य कैसे पैदा हो कई बार छोटी छोटी चीजों पेसे भी इसलिए हम दोनो चीजों पर ध्यान दें।
अन्याय न हो यह हमारी ड्यूटी है
सीएम ने कहा कि अन्याय न हो यह हमारी ड्यूटी है लेकिन वैसी परिस्थिति भी न बने जिससे समाज में खाईयां पैदा हों। इसलिए पुलिस के साथ साथ मैं विधायक साथियों से कहूंगा और सांसद जी से भी आग्रह करूंगा कि, आप समाज की बैठक करें। सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि इस पक्ष में मेरा इतना ही कहना है कि, एक सोशल अभियान चलाना चाहिए। जहां गांव गांव में ऐसी चीजें होती हैं वहां बैठके हो जानी चाहिए। ताकि इस तरह का माहौल न बने। कुछ उकसाने वाली चीजें भी होती है तो उकसाने वाली चीजें भी नहीं होनी चाहिए अगर कोई बैठ रहा है तो, अन्याय नहीं होना चाहिए। आप समझना थोड़ी सी बात की कदर हो जायेगी तो लोग समझ जाएंगे तो मुझे लगता है कि, इस तरह की घटना बंद हो जाएंगी यह हम सभी का दलगत राजनीति से उठकर समाज को एक रस रखने का हमारा प्रयास है।
सीएम ने कहा कि आपके जो दो-तीन अभियान है जो आपने चलाएं हैं मिशन उम्मीद, पहुंच अभियान और अंकुर अभियान मैं इसकी मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहा हूं। मिशन उम्मीद, पहुंच अभियान और अंकुर अभियान जो काम बड़वानी जिले में हुआ है वह काम अद्भुत है। मिशन उम्मीद और पहुंच की पूरी तारीफ यहां बना कर भेजें। तो, हम जनता तक पहुंचे जरूरत इसी बात की है और इससे ही बाकी चीजें ठीक होंगी।आपका मैं प्रेजेंटेशन कराऊंगा। लेकिन छात्रावासों पर हम ध्यान दें छात्रावास के बच्चों के साथ हमारा स्नेह और आत्मीयता का संबंध जुड़े। छात्रावास अधीक्षक जो गड़बड़ है उनकी सूची बना लें और उन को बदलने की जरूरत है तो उन्हें बदलें! क्योंकि छात्रावास अधीक्षक अगर सही दिशा दें तो चीजें ठीक दिशा में चल सकती हैं। ओवरऑल जिस ढंग की गतिविधियां चली है वह संतोषजनक है। लेकिन, इस काम को पूरी गति के साथ जारी रखें।
धर्मांतरण और लव जिहाद पर बोले सीएम
सीएम ने सख्ती से कहा कि धर्मांतरण और लव जिहाद ऐसी चीजों पर हम को ध्यान देना चाहिए। इसको किसी भी चीजों का श्रेय न मिले। उसका हमको चिंता करनी चाहिए। हम सद्भाव के पक्षधर हैं लेकिन अगर कोई अगर गड़बड़ कर रहा है तो उसके खिलाफ कठोर भी कार्रवाई भी होनी चाहिए। माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हुई है, वो कार्यवाई जारी रहे। वो बहुत जरूरी है।हम माफियाओं भ्रष्टाचरियों को कुचल दें, तभी समाज को राहत मिलती है।
सीएम ने की रोजगार के मुद्दे पर बात
- सीएम ने कहा कि रोजगार का मुद्दा बड़ा है, हम बैंकों के साथ टाईअप करके रोजगार दिवस मनाए। अपना रोजगार दिवस होने वाला है इसमें अधिकांश लोगों को जिसमें अपना जनजातीय यूथ भी शामिल है उनको हम रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं। सेल्फ हेल्प ग्रुप, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, रोजगार दिवस, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुद्रा बैंक योजना, स्ट्रीट वेंडर योजनाए, रोजगार के लिए इतनी चीजें हैं उस पर हम फोकस करें।
- छात्रावासों में हम लोगों को प्रवेश करना चाहिए। कुछ लोग छात्रावासों का दुरुपयोग करके भड़काने का काम करते हैं। सकारात्मक संवाद छात्रावासो में होना चाहिए। जो आश्रम शालाएं, छात्रावास हैं ताकि जो लोग भड़काने की गतिविधियां करते हैं वो सफल न हो पाए। शिक्षा भी बेहतर और रोजगार भी बेहतर दोनों में हम लोग प्रयास करेंगे।
- हर गांव में 4 ग्रामीण इंजीनियर बच्चों को हम छाटेंगे उनको आईटीआई कराकर ट्रेंड करेंगे। जो गांव में ही रहकर के गांव की व्यवस्थाएं देखेंगे हैंडपंप, बिजली, गाड़ियां, मोबाइल ठीक करने के कई तरीके के काम है। मकान बन रहे हैं तो उसमें ग्रामीण इंजीनियर चाहिए बड़ी संख्या में। ये हमारा लोकल यूथ, ट्राईबल यूथ ही ट्रेंड हो, उसका एक अभियान चलाओ आप। तो उनको वही काम मिल जाएगा।
- हमको लोगों की जरूरत है इससे भी हमें रोजगार देने में काफी आसानी होगी। काम में काफी इंप्रूवमेंट है लेकिन काफी तत्व अभी भी सक्रिय हैं बड़वानी जिले में उनको किसी भी हालत में सफल नहीं होने देना है समाज को तोड़ने के अभियान में।
- कोई भोपाल से रिलेटेड इशू हो, मुझसे अपेक्षा हो कि ये चीजें और हो जाएं तो और बेहतर होगा तो वो और बता दें।