अपने लिए जिये तो क्या जिये, जी तू ऐ-दिल जमाने के लिए- ग्वालियर में बोले CM शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में देवराज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज तथा अस्पताल के भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस शुभ अवसर पर शक्ति स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर जगत कल्याण के लिए मंगल कामना की। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद सिंह तोमर, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्री तुलसी सिलावट और मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आदि बीजेपी के वरिष्ठ नेतागण मंच पर उपस्थित रहे। अपने भाषण के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि अपने लिए जिये तो क्या जिये, जी तू ऐ दिल जमाने के लिए। जमाने के लिए जीने का आपने जो संकल्प दिखाया है, उसके लिए आपका अभिनंदन करता हूं।
सीएम ने तारीफ करते हुए कहा कि यह अस्पताल केवल अस्पताल नहीं है। महिला सशक्तिकरण का उत्तम उदाहरण आपने प्रस्तुत किया है। हमारी बेटियां और बहनों अब कम नहीं है वह अस्पताल में चला सकती हैं और दुनिया भी चला सकती है। आप जानते ही हो मैं, बेटियों से कितना प्यार करता हूं। गंगा, गायत्री हैं बेटियां, सीता सावित्री है बेटियां दुर्गा, लक्ष्मी सरस्वती हैं बेटियां।
आयुष्मान भारत योजना का संकल्प
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र जी की आयुष्मान भारत योजना है। हमारा संकल्प है कोई गरीब धन के अभाव में बिना इलाज के नहीं रहेगा। इसलिए, गरीबों का जिसका आयुष्मान भारत योजना में नाम है उनका एक साल में 5 लाख रुपए तक का इलाज सरकार निशुल्क कराएगी। प्राइवेट अस्पताल में भी इलाज मुफ्त सरकार कराएगी। सरकार उस खर्च को वहन करने का काम करेगी।