हमने सामान्य कार्यकर्ता को बनाया महापौर उम्मीदवार, कांग्रेस नहीं बढ सकी विधायकों से आगेः CM
- बीजेपी ने जमीनी कार्यकर्ता, किसान, आंगनवाडी कार्यकर्ता से लेकर डाॅक्टर तक को उतारा चुनाव मैंदान में।
भोपाल। महापौर पद के लिए टिकट वितरण में बीजेपी ने अपने नारे हर कार्यकर्ता के लिए काम और हर काम के लिए कार्यकर्ता को चरितार्थ किया है। प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज ने गुरूवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी वो पार्टी है जो एक सामान्य कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता से लेकर डाॅक्टर तक को महापौर पद के लिए टिकट देती है, कांग्रेस तो अपने पदाधिकारियों और विधायकों तक ही टिकट वितरण में सीमित रह गई।
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में सीएम शिवराज ने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बडी और अपने आप में अलग पार्टी है। पार्टी ने टिकट वितरण के लिए जो गाइड लाइन बनाई उसका पालन करते हुए एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत को अमल में लाते हुए समाज के अलग-अलग पेशे के लोगों को टिकट दिया गया है। कांग्रेस की हालत काफी खराब है वहां कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं है और इसीलिए वहां कांग्रेस के पास चुनावी मैदान में उतारने के लिए प्रत्याशी नहीं बचे। सीएम ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन एवं चयन समीति को समाज के हर पेशे के लोगों का प्रत्याशियों की सूची में समन्वय करने के लिए बधाई दी है।
नगर निगमों के विकास का नया इतिहास रचेगी टीम
सीएम शिवराज ने बताया कि बीजेपी ने एक तरफ डाॅ जितेंद्र जामदार को टिकट दिया जो कि एक प्रतिष्ठित डाॅक्टर हैं तो दूसरी तरह जमीन से जुडी कार्यकर्ता मालती राय, सुमन शर्मा को भी मैदान में उतारा है। ये एक समर्पित कार्यकर्ताओं की सुगठित टीम है जो नगर निगमों के विकास का नया इतिहास रचेगी।