प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने आज प्रदेश कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी जिस तरीके से कह रहे हैं कि यह सब मोतीलाल वोरा ने किया है इससे साफ जाहिर होता है कि वह स्वीकार कर रहे हैं कि, नेशनल हेराल्ड मामले में पैसों का हेर फेर हुआ है।

वीडी शर्मा ने राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा कि आखिर राहुल गांधी बताएं कि मोतीलाल वोरा कौन थे उनके ही सिपह सलाहकार थे साथ ही कहा कि ईडी तो अपना काम कर ही रही है सरकार भी कार्रवाई करेगी, वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के ऑडियो वायरल पर बोले यह उनके चरित्र को और कांग्रेस की विचारधारा को दर्शाता है जिस तरीके से वह अपनी ही पार्टी के नेताओं और उम्मीदवारों के लिए शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

नेशनल हेराल्ड मामले में हुए लेनदेन का पैसा कहां गया, देश को बताएं राहुल गांधी : शर्मा

भोपाल। नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी द्वारा यह कहा जाना कि जो हुआ है, वह हमने नहीं मोतीलाल वोरा ने किया है, उन आरोपों को स्वीकार करना है, जिनके संबंध में ईडी द्वारा जांच की जा रही है। जो हुआ वो हमने नहीं किसी और ने किया है, ऐसा कहकर राहुल गांधी इस मामले की जिम्मेदारी से बच नहीं सकते। उन्हें देश को यह बताना चाहिए कि नेशनल हेराल्ड मामले में जो लेनदेन हुआ है, उसका पैसा वोरा जी ले गए या फिर गांधी परिवार के पास है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कही।

देश को गुमराह किया
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं ने पूरे देश को गुमराह किया। लोगों को भड़काया। ईडी की कानून सम्मत कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बताकर जांच एजेंसी का अपमान किया। अब इसी मामले में राहुल गांधी खुद को बेकसूर बताते हुए मोतीलाल वोरा का नाम ले रहे हैं। लेकिन पूरा देश जानता है कि मोतीलाल वोरा गांधी परिवार के ही सिपहसालार थे। इसलिए राहुल गांधी उनका नाम लेकर बच नहीं सकते और इस मामले को उनके ऊपर टाल नहीं सकते। श्री शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी की इस स्वीकारोक्ति से वे सभी आरोप सिद्ध हो चुके हैं, जो ईडी ने उनके ऊपर लगाए थे। इसलिए अब ईडी और सरकार को पूरी गंभीरता से उनके खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई करना चाहिए।

कांग्रेस के चरित्र को उजागर करता है पूर्व मंत्री वर्मा का व्यवहार

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा द्वारा एक पार्टी कार्यकर्ता से अपशब्द कहे जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कमलनाथ के करीबी समझे जाने वाले कांग्रेस नेता, जो कमलनाथ सरकार में मंत्री भी रहे हैं, इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। श्री शर्मा ने कहा कि अपनी ही पार्टी के महापौर प्रत्याशी को लेकर पूर्व मंत्री वर्मा ने जो बातें कही हैं, जिस तरह के अपशब्दों का प्रयोग किया है, वही कांग्रेस का असली चरित्र है और इसी के चलते कांग्रेस का अस्तित्व समाप्त हो रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के इस चरित्र को भलीभांति जानती है और पंचायत तथा नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस को इसका जवाब देने की तैयारी कर रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us