सीधी मामले में CM शिवराज का सख्त एक्शन, दो पुलिस अधिकारी सस्पेंड
सोशल मीडिया पर वायरल पत्रकारों की अर्धनग्न तस्वीर के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहा ने संज्ञान लिया है और सीधी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज सोनी और एसएचओ अभिषेक सिंह को तत्काल प्रभाव से ससपेंड किया है। सीएम शिवराज सिंह ने इस मामले की रिपोर्ट भी मांगी है।
जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिपोर्ट मांगी तो SHO मनोज सोनी ने कहा, पकड़े हुए लोग पूरे नग्न नहीं थे। सुरक्षा की दृष्टी से उनको हवालात में अंडरवियर में रखते हैं, जिससे कोई व्यक्ति अपने कपड़ों से खुद को फांसी न लगा ले. सुरक्षा से हम उनको ऐसे रखते हैं।
पुलिस का एक्शन
इस मामले पर IG रीवा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा इसको गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कोतवाली सीधी एवं एक उप निरीक्षक को तत्काल हटा कर पुलिस लाइन संबद्ध किया गया है एवं प्रकरण की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं।