स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह ने घोषित किया MP बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, MPBSE द्वारा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 29 अप्रैल 2022 को जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। शिक्षामंत्री इंदरसिंह परमार ने रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी हैं।
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह ने कहा कि इस वर्ष हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम 72.72 % रहा है। हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम की प्रावीण्य सूची में 93 छात्राओं एवं 60 छात्रों (कुल 153) ने स्थान पाया हैं। हायर सेकेंडरी में सर्वाधिक उत्तीर्ण प्रतिशत अलीराजपुर जिले का 93.24 % रहा है तथा द्वितीय जिला दमोह का 89.18 % रहा है।
एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड में छोटे शहरों की बेटियों ने टॉपर किया है। इनमें सभी 11 टॉपर छोटे शहरों की बेटियां हैं। कक्षा 10वीं में छतरपुर की नैंसी दुबे और सतना की सुचिता पांडे ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। 12वीं के अलग-अलग विषयों में 9 टॉपर्स भी लड़कियां हैं। दोनों ने 496 नंबर हासिल किए हैं। करीब 18 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। 10वीं में 59.54 प्रतिशत पास हुए हैं। 12वीं के 72 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं। 10वीं के 3.50 लाख और 12वीं के 1.20 लाख बच्चे फेल हुए हैं।
यहां देखें रिजल्ट
www.mpresults.nic.in , mpbse.mponline.gov.in , www.mpbse.nic.in , www. jagranjosh.com , www.news18.com , www.hindi.news18.com , www.livehindustan.com , www.hindustantimes.com , www.fastresult.in , www.examresults.net और www.examresults.net/ mp पर उपलब्ध होंगे।
मोबाइल ऐप पर परिणाम जानने के लिए गूगल स्टोर पर पर एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते हैं। Know Your Result का चयन करने के बाद परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक तथा आवेदन क्रमांक प्रविष्ट कर परीक्षा परिणाम जान सकेंगे।