अम्पायर के गलत डिसीजन पर फूटा Rishabh Pant का गुस्सा, पंत सहित कोच और ठाकुर पर फाइन, अम्पायर सुरक्षित
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 के मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी टीम के रन चेज के आखिरी ओवर के दौरान अग्रेसिव नज़र आये। उन्होंने बैटिंग कर रहे है अपने प्लेयर्स को वापिस डगआउट में बुलाने की कोशिश करने लगे।
बता दें, दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी 6 गेंद में 36 रन की जरुरत थी। दिल्ली कैपिटल्स के रोवमैन पॉवेल ने लगातार तीन छक्के लगाए। ओबेद मैक्कॉय की तीसरी गेंद कमर से ऊंची फुलटॉस की तरह लग रही थी, लेकिन उसे हाइट पर नो बॉल नहीं दिया गया। इसके बाद मैदान पर दोनों बल्लेबाजों ने अंपायर्स से नोबॉल चेक करने की मांग की। मैदान पर दोनों बल्लेबाजों और अंपायर्स के बीच बहस के बाद डगआउट में बैठे ऋषभ पंत इशारा करके रोवमैन पॉवेल और कुलदीप यादव को मैदान से बाहर बुलाने लगे। दिल्ली कैपिटल्स के कोच प्रवीण आमरे इशारे से ‘नो-बॉल’ चेक करने को कह रहे थे। इसके बाद पंत के कहने पर आमरे अंपायर्स को समझाने के लिए मैदान के अंदर पहुंच गए।
इसके बाद ऋषभ पंत और कोच पर फाइन लग गया है। बता दें, कल हुए वाकये को लेकर ऋषभ पंत की मैच फीस का फाइन लगा है।शार्दूल ठाकुर पर 50%, कोच प्रवीण अम्रे पर 100% मैच फीस और एक मैच के लिए उन्हें बैन किया गया है।