दिग्विजय सिंह के बयान पर रामेश्वर शर्मा का पलटवार, कहा- जाकिर नाइक की तकरीरें पढ़ना इस जन्म में संभव नहीं
मध्यप्रदेश में आये दिन सियासी घमासान चलता रहता है। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कहीं ना कहीं आरोप प्रत्यारोप में शामिल हो ही जाते हैं। ऐसे ही दिग्गी ने अपने ट्विटर हैंडल से मशहूर कथावाचक प्रदीप मिश्रा पर प्रश्न उठाते हुए ट्वीट किया कि मोदी प्रसंग हमारे किस धार्मिक ग्रंथ का अंग है। बता दें, प्रदीप मिश्रा ने पीएम मोदी की तारीफ के कसीदे पढ़े थे उसे लेकर ही दिग्गी ने ट्वीट किया।
लेकिन अब रामेश्वर शर्मा कहाँ पीछे रहने वाले थे उन्होंने दिग्गी का जबाब देते हुए जमकर लताड़ लगाई है। शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि अच्छा तो कांग्रेस तय करेगी कथावाचक क्या बोलेंगे ? श्रीराम मंदिर बनवाने वाले, काशी को संवारने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हम हिन्दुओ के लिए किसी अवतार से कम नही है । आप जाकिर नाइक की “तकरीरें” कराने का मुगालता पाले हुए है जो अब इस जन्म में संभव नही है।