एक्शन मूड में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री ने नरसिंहपुर और रायसेन जिले की समीक्षा बैठक ली जिसमे अवैध शराब की बिक्री को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है। अवैध शराब की सूचना पर अधिकारियों को फटकारा और जरूरी निर्देश दिए समीक्षा बैठक में सीएम ने अधिकारियों से पूछा- मेरे पास अवैध शराब बिकने की खबरें आ रही हैं, आप वहां क्या कर रहे हैं ? उन्होंने स्मैक के खिलाफ अभियान चलाने की भी बात कही मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई साथ ही उन्होंने स्मैक के खिलाफ सामाजिक अभियान चलाने के भी निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा सीएम ने नरसिंहपुर की तुअर दाल की मार्केटिंग और ब्रॉडिंग का प्रोग्राम बनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा, यह दाल भारत में धूम मचा सकती है, कोशिश है कि नरसिंहपुर की दाल को जीआई टैगिंग मिल जाए। नरसिंहपुर की दाल को प्रमोट करने के लिए 2 जून को बायर-सेलर मीट भी कराने का फैसला लिया है सीएम ने कहा कि एक जिला एक उत्पाद के तहत नरसिंहपुर के लिए तुअर दाल का चयन किया है। इसके लिए ज्यादातर पैरामीटर भी पूरे किए हैं। दाल 150 रुपए किलो के हिसाब से बिक रही है। 2 जून को बायर-सेलर मीट करवाने वाले हैं।