आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे PM मोदी, माता बम्लेश्वरी के दर्शन कर पूजन-अर्चन की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी डोंगरगढ़ पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने डोंगरगढ़ के आचार्य विद्यासागर महाराज से चंद्रगिरी पर्वत में भेंट की और आशीर्वाद लिया। मोदी ने उनके पास बैठकर करीब आधे घंटे चर्चा भी की। इससे पहले पीएम ने मां बम्लेश्वरी मंदिर में पहुंचकर पूर्जा-अर्चना की। इसके बाद प्रधानमंत्री डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने माता बम्लेश्वरी के दर्शन कर पूजन-अर्चन की। इस दौरान पीएम मोदी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह मौजूद थे। बता दें, जैन संत विद्यासागर महाराज विहार करते हुए डोंगरगढ़ पहुंचे थे और कुछ दिनों से वहीं विराजमान हैं।

