कांग्रेस का विकास से कोई लेना-देना नहीं-CM शिवराज
टीकमगढ़ : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी के समर्थन में जनसभा कर जीत का आशीर्वाद मांगा। जनसभा को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया और कहा कि, मामा के होते हुए कोई भी घबराना मत और न ही किसी बात की चिंता करना। हमारा अगला लक्ष्य है… प्रत्येक परिवार, एक रोजगार और घर का कामकाज करते हुए हर बहन की आमदनी कम से कम 10 हजार रुपये महीना हो।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मुझे खुशी है कि लाड़ली बहना योजना से मेरी बहनों की जिंदगी में खुशहाली आई है, 21 से अधिक उम्र की बेटी भी लाड़ली बहना है “हम वोट के सौदागर नहीं हैं, हम बहनों की जिंदगी बदलने आए हैं। आप सभी भाजपा की सरकार बनाइये, राहुल सिंह लोधी जी और भाजपा को अपना आशीर्वाद दीजिये।
कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा–कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि, खरगापुर वासियों, कांग्रेस का विकास से कोई लेना-देना नहीं, विकास के काम तो भाजपा सरकार ने किये हैं। कांग्रेस ने कभी पानी नहीं दिया, अब कांग्रेस में ही पानी नहीं बचा है, तो ये पानी कहां से देंगे।