भारत की शरण में नेपाल के प्रधानमंत्री, PM मोदी और BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात
भारत और नेपाल के बीच रिश्तों में मधुरता आने वाली है, और आ भी रही है। नेपाल का चीन से मोह भंग होने के बाद भारत और नेपाल के बीच नई दिल्ली में कई अहम समझौते किए गये हैं। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी से भारत दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की मुलाकात हुई है। जिसमें दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने समेत कई अहम समझौते किए गये हैं।
बता दें, पीएम मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने शनिवार को नई दिल्ली में हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। इस मुलाकात को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि, “हमारी बहुआयामी साझेदारी पर व्यापक बातचीत एजेंडा में है।” पिछले साल जुलाई में पांचवीं बार प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद से प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की यह पहली द्विपक्षीय भारत यात्रा है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करते हुए कहा कि ”भारत-नेपाल संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।’ इससे पहले दिन में, नेपाल के प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। कल नेपाल के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला से मुलाकात की थी। इससे पहले उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा से पार्टी मुख्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ आज शिष्टाचार मुलाकात हुई। भारत और नेपाल न केवल पड़ोसी हैं, बल्कि धार्मिक, सांस्कृतिक, भाषाई और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से भी एक-दूसरे के बहुत करीब हैं।”
काशी में सीएम योगी से मिलेंगे
पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद नेपाली पीएम, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी जाएंगे। यहां उनका स्वागत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।