MP : छतरपुर के लोगों के लिए PM मोदी देंगे की बड़ी सौगात, 5 लाख 21 हजार परिवारों को कराएंगे गृह प्रवेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 29 मार्च को छतरपुर में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5 लाख से अधिक गरीबों का गृहप्रवेश कराएंगे। उन्होनें ट्वीट करते हुए लिखा कि मध्य प्रदेश के मेरे ग्रामीण भाई-बहनों के जीवन में एक नया सवेरा आने वाला है। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत कल लगभग 5.21 लाख परिवारों का ‘गृह प्रवेशम’ होगा। दोपहर 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुझे इसमें शामिल होने का सुअवसर मिलेगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित भी करेंगे। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित रहेंगे और सभा को संबोधित करेंगे।